महासमुंद। बीती रात NH-53 पर बिरकोनी के पास भीषण हादसा हुआ. जहां ऑडी कार में आग लग गई. हादसे में कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए. लाखों की कार जलकर राख हो गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 11 बजे सनी बीरे और लीला सिंह दो लोग ऑडी कार से अपने दोस्त के घर न्योता में रायपुर से सरायपाली जा रहे थे. इसी बीच तुमगांव के पास बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई.
सनी के मुताबिक, 112 में उन्होंने फायर ब्रिगेड के लिए कॉल भी किया था, लेकिन गाड़ी खराब होने की बात कहकर उन लोगों ने मना कर दिया और देखते ही देखते 1 घंटे में पूरी कार जलकर राख हो गई. सनी बीरे रायपुर में सिक्योरिटी एजेंसी का काम करते हैं. उन्होंने महासमुंद थाने में मामला दर्ज कराया है.
देखें वीडियो-