टी20 विश्व कप में रोहित से बेहतर है कोहली का रिकॉर्ड, जानें दोनों दिग्गजों के आंकड़े

नईदिल्ली : देश में भले ही आईपीएल 2024 को लेकर रोमांच चरम पर पहुंच चुका है, लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें आईपीएल के ठीक बाद होने वाले टी20 विश्व कप पर भी टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि आईपीएल में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही अजित अगरकर की अगुआई वाली चयनसमिति इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन करेगी। युवा सहित कई अनुभवी खिलाड़ी अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता खेल के सबसे छोटे प्रारूप के लिए टीम में कितने सीनियर खिलाड़ियों को चुनते हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इन दोनों पर एक बार फिर जिम्मेदारी रहेगी। रोहित और कोहली अलग शैली के बल्लेबाज हैं। रोहित 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा रहे थे और कोहली से पहले ही इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन पूर्व कप्तान कोहली का बल्ला टी20 विश्व कप में जमकर आग उगलता है और आंकड़ों पर नजर डालें तो कोहली इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में रोहित से काफी आगे हैं।

रोहित ने कोहली से ज्यादा टी20 विश्व कप खेले हैं

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अबतक कुल आठ टी20 विश्व कप खेल चुके हैं, जबकि कोहली पांच बार इस वैश्विक टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कोहली को पहली बार 2012 में टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया था और उस समय रोहित अपने करियर का चौथा टी20 विश्व कप खेलने उतरे थे। अपने पहले टी20 विश्व कप में कोहली ने 46.25 के औसत से 185 रन बनाए थे, जबकि उस समय रोहित के बल्ले से 41 के औसत से 82 रन निकले थे।

टी20 विश्व कप में रोहित का प्रदर्शन

सालरनऔसतस्ट्राइक रेटअर्धशतक
200788144.301
200913132.75122.401
20108484155.601
20128241130.201
201420040123.502
20168817.6107.300
202117434.8151.302
202211619.33106.401

रनों के मामले में रोहित से आगे हैं कोहली

रोहित ने भले ही कोहली से ज्यादा टी20 विश्व कप खेले हों, लेकिन रन बनाने के मामले में कोहली का बल्ला भारतीय कप्तान से ज्यादा तेज है। कोहली ने अबतक खेले पांच टी20 विश्व कप में कुल 1141 रन बनाए हैं। वही, रोहित ने आठ विश्व कप मिलाकर 965 रन बनाए हैं। यहां तक कि अर्धशतक लगाने के मामले में भी कोहली रोहित से काफी आगे हैं। कोहली के बल्ले से टी20 विश्व कप में कुल 14 अर्धशतक निकले हैं, जबकि रोहित नौ बार पचासा जड़ सके हैं। 

कोहली की दावेदारी मजबूत
वनडे विश्व कप के बाद से ही इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि रोहित और कोहली क्या टी20 विश्व कप का हिस्सा होंगे? लेकिन कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट किया था कि टीम रोहित की कप्तानी में टी20 विश्व कप में खेलेगी। हालांकि कोहली को लेकर अभी भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जिस तरह कोहली का टी20 विश्व कप में प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए कोहली की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

टी20 विश्व कप में कोहली का प्रदर्शन

सालरनऔसतस्ट्राइक रेटअर्धशतक
201218546.25122.502
2014319106.33129.204
2016273136.5146.803
2021683410001
202229698.67136.404

लंबे समय से टीम से बाहर हैं कोहली 
कोहली पारिवारिक कारणों से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था। कोहली का नाम शुरुआत में टेस्ट टीम के लिए घोषित किया गया था, लेकिन हैदराबाद में खेले गए शुरुआती टेस्ट से दो दिन पहले कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पहले दो टेस्ट से नाम वापस ले लिया था। इसके बाद वह अगले तीन मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं रहे। इस बीच कोहली दूसरी बार पिता बने जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी। कोहली अब 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी करेंगे।