
रायपुर। गणतंत्र दिवस एवं शारडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड सिलतरा के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर कमल शारदा सीएमडी के करकमलों से छत्तीसगढ़ी लोककला संस्कृति को देश-विदेश में प्रचारित प्रसारित करते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए रंगमंच के वरिष्ठ लोक कलाकार डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को छत्तीसगढ़ कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीएमडी कमल शारडा, संजीव अग्रवाल, विवेक चौधरी एचआर हेड, उज्जवल पाटनी, सुरेंद्र लांजेवार, उमेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।