केपटाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। आज (गुरुवार) मैच का दूसरा दिन है। दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में अपने पहले दिन के स्कोर 62/3 से आगे खेलने उतरी। वह दूसरी पारी में 176 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले मैच के शुरुआती दिन पहली पारी में अफ्रीकी टीम 55 रन पर सिमट गई थी। उसके बाद भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था। इस तरह भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला है।
पहले दिन साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 और भारत 153 रन पर ऑलआउट हो गया था। टीम इंडिया को पहली पारी में 98 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के ऑलआउट होने के बाद भारत की पारी लंच सेशन के बाद शुरू होगी। टीम के पास टारगेट हासिल करने के लिए 3 दिन और 2 सेशन का समय है
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर।