रायपुर। श्रीलंका के अशोक वाटिका से अयोध्या तक शोभायात्रा निकाली जा रही है. अशोक वाटिका से भगवान श्रीराम के भक्त उनकी चरण पादुका लेकर अयोध्या जा रहे हैं. यह यात्रा आठ राज्यों से होकर निकाली जा रही है. इस दौरान रायपुर में शोभायात्रा के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त मौजूद रहे. जय श्रीराम के जयकारे के पूरा शहर गूंज उठा.
यह शोभायात्रा राम वन गमन परिपथ के रास्ते से होते हुए मध्यप्रदेश जाएगी. प्रभु श्रीराम के ननिहाल के 300 तीर्थ स्थलों से होते हुए यह यात्रा एमपी जाएगी और 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी. फिर, राम मंदिर में चरण पादुका स्थापित की जाएगी.