छत्तीसगढ़: विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय की बढ़ी मुश्किलें, कोयला घोटाले और अवैध वसूली पर ईडी ने किया परिवाद पंजीबद्ध

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत ने विधायक देवेंद्र यादव विधायक चंद्रदेव राय समेत 9 के खिलाफ परिवाद पंजीबद्ध कर 25 अक्टूबर को पेश होने की तारीख तय की है. कोयला घोटाला और अवैध वसूली के मामले में पूरक परिवाद के पंजीबद्ध होने के बाद दोनों कांग्रेस विधायक समेत शामिल उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जिन्हें ईडी ने अब तक गिरफ़्तार नहीं किया है. इन सभी को अब अग्रिम ज़मानत याचिका लेनी होगी.

अदालत ने 23 सितंबर को पूरक परिवाद को पंजीबद्ध कर लिया है. पूरक परिवाद में निखिल चंद्राकर, रानू साहू, पीयूष साहू, देवेंद्र यादव, चंद्रदेव प्रसाद राय, विनोद तिवारी, राम प्रताप सिंह, रोशन सिंह, मनीष उपाध्याय, नवनीत तिवारी और नारायण साहू का नाम शामिल हैं. इनमें से निखिल चंद्राकर और आईएएस अधिकारी रानू साहू गिरफ़्तार किए जा चुके हैं.

शेष 9 लोगों को, विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी,पीयूष साहू,रोशन सिंह, मनीष उपाध्याय, नवनीत तिवारी और नारायण साहू कोर्ट में पेश होना होगा. कोर्ट में पेश होने के पहले इन सभी को अग्रिम ज़मानत लेनी होगी, अन्यथा इन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराता रहेगा.