KBC 15 में पहुंचा जांजगीर का युवक : अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़ के CM पर पूछे सवाल, विवेक की कहानी सुनकर जमकर लगाए ठहाके

जांजगीर ।  छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के होनहार युवा विवेक अग्रवाल ने कल कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के 8 सवालों के सही जवाब देकर 80 हजार जीते. बाकी का खेल आज होगा. बता दें कि विवेक अग्रवाल पेशे से बर्तन व्यवसायी हैं. वे शहर के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है. उन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय खाटु वाले श्याम बाबा और अपने माता-पिता को दी है.

विवेक अग्रवाल ने बताया कि वह कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने के लिए 17 साल से कोशिश कर रहा था. अब जाकर वह अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचा है. इस दौरान विवेक अग्रवाल ने अमिताभ बच्चन से सेट पर ही सवाल किया. उन्होंने पूछा, केबीसी में आपको क्या करना पसंद है. आप्शन दिया, महिलाओं को टिशू पेपर देना, 1 करोड़ जोर से चिल्लाना, सही जवाब होने पर भी डराना या वीडियो कॉल करना. इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें महिलाओं को टिशू पेपर देना ज्यादा पसंद है.

छत्तीसगढ़ के सीएम को लेकर पूछे ये सवाल

कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन ने विवेक से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर भी सवाल पूछा. उन्होंने पूछा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे, जिसमें ऑप्शन थे, A रमन सिंह, B भूपेश बघेल, C अजीत जोगी, D शिबू सोरेन. इस सवाल का जवाब विवेक अग्रवाल ने C अजीत जोगी दिया. विवेक ने आठ सवालों के जवाब देकर 80 हजार रुपए जीते, बाकी का खेल आज होगा. केबीसी की सेट पर विवेक अग्रवाल के साथ उनकी पत्नी मनीषा अग्रवाल और मामा उमेश अग्रवाल भी मौजूद थे.

विवेक अग्रवाल ने खेल के दौरान मिलने वाले 3 लाइफ लाइन में से 1 ही लाइफ लाइन आउडियेंस पोल का इस्तेमाल किया है. अभी भी उनके पास 2 लाइफ लाइन वीडियो काल और डबल डिप जीवित हैं. 

इस बात पर अमिताभ ने लगाए ठहाके

खेल के दौरान विवेक अग्रवाल ने बताया कि सन 2000 से वह लगातार केबीसी में जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन किसी कारण वश वह नहीं जा पा रहे थे. इस बीच उन्होंने बताया कि वे केबीसी में नहीं जा पा रहे थे लेकिन उन्होंने जांजगीर में ही केबीसी का सेट लगवा दिया था. उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर उन्होंने जांजगीर में ही केबीसी की प्रतियोगिता कराई थी, जिसके लिए उन्होंने बाकायदा केबीसी का सेट तैयार कराया था. साथ ही होस्ट के तौर पर अमिताभ बच्चन का डुप्लीकेट भी बुलाया था. यह सुनकर अमिताभ बच्चन ने जमकर ठहाके लगाए.