दुर्ग । पुलिस ने लालची बेटा-बहू को मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। बेटा घर अपने नाम पर कराना चाहता था, लेकिन इसके लिए मां तैयार नहीं थी। इसके चलते बेटे और बहू ने मिलकर 80 साल की बुजुर्ग मां को पहले बुरी तरह मारा-पीटा फिर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं बड़ा बेटा भी हत्या के एक अन्य मामले में फरार है।
दुर्ग सीएसपी मणि शंकर चंद्रा ने बताया कि 4 सितंबर 2023 की सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि शक्ति नगर चपरासी प्लाट वार्ड 18 में बुजुर्ग महिला रुक्मिणी चंद्राकर की हत्या कर दी गई है। पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि बेटा लखन चंद्राकर और बहू द्रोपदी उसके शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि देर रात गिरने से रुक्मिणी की मौत हो गई है।
पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी बेटा और बहू
शरीर पर चोट के निशान देख पुलिस को हुआ संदेह
पुलिस ने शव को ध्यान से देखा तो पता रुक्मणि के शरीर पर चोट के निशान थे। यह भी संदेह हुआ कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं पूछताछ में बेटा और बहू के गोल-मोल जवाब देने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की तो वे टूट गए।
घर पर कब्जा करने की नीयत से की थी हत्या
बेटा-बहू ने पुलिस को बताया कि, वे लोग मां के मकान पर कब्जा करना चाहते थे। इसके लिए बड़े बेटे को बेदखल कर अपने नाम कराने का रुक्मिणी पर दबाव बना रहे थे, लेकिन वह तैयार नहीं थी। इस बात को लेकर उनके बीच रोज ही झगड़ा होता था। 3 सितंबर की रात भी उनमें विवाद हुआ और फिर लखन ने अपनी पत्नी द्रोपदी के साथ मिलकर मां की मारपीट कर जान ले ली।
वह घर जिसके लिए हुई बुजुर्ग महिला की हत्या
पड़ोसियों ने चीखें सुन पुलिस को दी सूचना
घटना की रात रुक्मिणी को उसके बेटे और बहू ने बुरी तरह मारा था। उसकी चीख पड़ोस के लोगों ने भी सुनी थी। सुबह जब लखन और उसकी पत्नी ने मां के गिरने से मौत की बात कही तो लोगों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को इसका क्लू दिया। पुलिस ने लोगों के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों से पूछताछ की और जुर्म कबूल करने के बाद उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
स्वाभाविक मौत बताकर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे शव
रसमढ़ा के अनसुलझे अंधे कत्ल का आरोपी है मृतिका का बड़ा बेटा
रुक्मिणी चंद्राकर की हत्या दो महीने पहले दुर्ग के रसमढ़ा क्षेत्र हुई युवक की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। महिला के बड़े बेटे रामचंद्र और उसके साथियों यहां एक युवक को त्रिशूल से मारकर जिंदा जिला दिया था। इस मामले में रामचंद्र अभी भी फरार है। इसलिए पुलिस महिला की हत्या को इस एंगल से भी देखकर जांच कर रही है।