एयर होस्टेस का कत्ल: सफाई कर्मी ने इसलिए की थी हत्या, शव लाया गया रायपुर; बेटी को अंतिम विदाई देते वक्त फफक पड़े घरवाले

रायपुर। मुंबई में हुई रायपुर की ट्रेनी एयर होस्टेस की हत्या के बाद सनसनी फैल गई है. उसकी हत्या के बाद पुलिस ने 45 संदिग्धों को हिरासत में लिया था. इसके बाद हत्यारा पुलिस के गिरफ्त में आया. बता दें कि मृतिका रूपल ओगरे अंधेरी ईस्ट के मरोल इलाके में अपनी कजिन के साथ रहती थी. वह रायपुर के राजेंद्र नगर की मूल निवासी थी. रूपल के शव को रायपुर लाया गया. शहर के न्यू राजेंद्र नगर स्थित घर से मृतका की शवयात्रा निकाली गई. इस दौरान रूपल के माता-पिता और भाई-बहन समेत हजारों लोग बिलख पड़े.   

रायपुर के न्यू  राजेंद्रनगर इलाके में रहने वाले चंद्रिका ओगरे रिटायर्ड सिविल इंजीनियर हैं. उनकी 3 बेटियां हैं और एक बेटा है. सबसे छोटी बेटी रूपल ओगरे पिछले दिनों मुंबई में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने गई थी. जिसकी मुंबई में बीते दिन गला काटकर हत्या कर दी गई. 

रूपल ने अपनी शिक्षा रायपुर से ही पूरी की थी. 12 वीं क्लास तक रायपुर के केपीएस स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद हायर एजुकेशन चंडीगढ़ से किया. घरवालों ने बताया कि रूपल बहुत ही शांत स्वभाव की थी. अपने मित्रों से मिलकर चलती थी और अपने परिवार की लाडली भी थी. 

बता दें कि रूपल अंधेरी के मरोल इलाके में कृष्णलाल मारवाह मार्ग पर एनजी कॉम्पलेक्स के एक फ्लैट में रविवार देर रात मृत पाई गई थी. सूचना मिलने के बाद पवई पुलिस की टीम रविवार रात करीब 9:45 बजे घटनाथल पर पहुंची.
 
पवई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि रूपल अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ फ्लैट में रहती थी. वो दोनों शहर से बाहर गए हुए थे और फ्लैट पर सिर्फ रूपल ही थी. जब रूपल ने अपने परिवार के सदस्यों के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने मुंबई में उसके स्थानीय दोस्तों से संपर्क किया और उन्हें फ्लैट पर जाने को कहा. जब  दोस्त वहां पहुंचे तो उन्होंने फ्लैट को अंदर से बंद पाया और घंटी का जवाब भी किसी ने नहीं दिया. बाद में उन्होंने स्थानी पवई थाना पुलिस से संपर्क किया, जिनकी मदद से दूसरी चाबी का प्रयोग कर फ्लैट खोला गया. उन्होंने बताया कि रूपल का गला रेता हुआ था और वह जमीन पर लहूलुहान पड़ी हुई थी. 

इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने 45 लोगों से पूछताछ की इस दौरान हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में आया.  पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी विक्रम अठवाल रूपल से एकतरफा प्यार करता था. इसको लेकर रूपल ने विक्रम से बात भी की थी. साथ ही चेतावनी दी थी कि वह अपनी हरकतों से बाज आए. इसी बात से विक्रम खुन्नस में था. फिर उस दिन जब रूपल घर में अकेली थी तो विक्रम वहां आ धमका. वह यौन संबंध बनाने की कोशिश में नाकाम रहा जिसकी वजह से रूपल को मौत के घाट उतार दिया. 

ऐसे पकड़ाया 
पुलिस के मुताबिक घटना के तुरंत बाद हत्यारा बिल्डिंग से निकलता हुआ दिखाई दिया था और उस समय वह अपने यूनिफॅार्म में नहीं था. ऐसे में पुलिस को शक हुआ और कड़ाई से पूछताछ के बाद विवेक अठवाल नाम के युवक ने अपने गुनाह को कुबूल किया. 

ऐसे की हत्या 
विवेक अठवाल ने पुलिस की पूछताछ में अपने गुनाह को कुबूल करते हुए बताया कि वह रविवार को हत्या करने के बाद लगभग दो घंटे वहीं रूका हुआ था और कपड़े बदलने के बाद वह फ्लैट से सीधा अपने गांव निकल गया. लेकिन जब वह वापस आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पूछताछ की जिसके बाद पर्दाफाश हुआ.