पल्लेकल। नेपाल ने एशिया कप के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की पोल खोल दी है। टीम ने शमी, सिराज, शार्दूल, पंड्या, जडेजा और कुलदीप जैसे दिग्गजों के सामने 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर पर 230 रन बनाए। यह वही नेपाल है, जो पाकिस्तान के सामाने 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
टॉस हारकर बैटिंग करते हुए नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने 58 रन बनाए।
आसिफ शेख ने 88 गेंद पर फिफ्टी पूरी की
नेपाल के ओपनर आसिफ शेख ने वनडे करियर की दसवीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 97 गेंद पर 59.79 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए। आसिफ ने शुरुआत से ही अपनी पारी बिल्ड की। आसिफ ने 88 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्हें दूसरे ओवर में एक जीवनदान मिला।
जडेजा ने 3 विकेट लिए
नेपाल ने पहले पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की, लेकिन 11वें ओवर से टीम का स्कोरिंग रेट धीरे हो गया। शार्दूल और हार्दिक ने दबाव बनाया, फिर स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने नेपाल के बैटर्स को रन बनाने से रोका। जिस कारण जडेजा 3 विकेट निकालने में कामयाब हो गए। उन्होंने भीम शारकी (7 रन), रोहित पौडेल (5 रन) और कुशल माला (2 रन) को पवेलियन भेजा।
रवींद्र जडेजा ने भारत को 3 सफलताएं दिलाईं।
ओपनर्स ने 65 रन की पार्टनरशिप की
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी नेपाल टीम को शुरुआती 5 ओवर में ही 3 जीवनदान मिल गए। टीम के ओपनर्स कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने इन मौकों का फायदा उठाया और 9वें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली।
10वें ओवर में भुर्तेल 38 रन बनाकर आउट हुए और ओपनिंग पार्टनरशिप टूटी। दोनों ने 59 गेंद पर 65 रन जोड़े। 10 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 65 रन रहा।
श्रेयस, विराट और ईशान ने आसान कैच छोड़े
भारत ने 5 ओवर के अंदर 3 आसान कैच छोड़े। पहले ओवर की आखिरी बॉल पर श्रेयस अय्यर ने फर्स्ट स्लिप में मौका गंवाया। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने शॉर्ट कवर्स पर कैच छोड़ दिया। फिर पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन ने कैच छोड़ दिया। ईशान और श्रेयस ने कुशल भुर्तेल, वहीं विराट ने आसिफ शेख को जीवनदान दिया।
विराट कोहली ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शॉर्ट कवर्स पर आसान सा कैच छोड़ा।
ऐसे गिरे नेपाल के विकेट
- पहला (कुशल भुर्तेल- 38 रन): 10वें ओवर की पांचवीं बॉल शार्दूल ठाकुर ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। कुशल भुर्तेल फ्रंटफुट डिफेंस करने गए, लेकिन बॉल बैट के बाहरी किनारे से लगकर विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई।
- दूसरा (भीम शारकी- 7 रन): 16वें ओवर की आखिरी बॉल रवींद्र जडेजा ने गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। भीम शारकी ड्राइव करने गए, लेकिन बॉल बैट से लगकर स्टंप्स से टकरा गई।
- तीसरा (रोहित पौडेल- 5 रन): 20वें ओवर की आखिरी बॉल रवींद्र जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। रोहित पौडेल कट करने गए, लेकिन फर्स्ट स्पिल में रोहित शर्मा के हाथों कैच हो गए।
- चौथा (कुशल माला- 2 रन): 22वें ओवर की पांचवीं बॉल रवींद्र जडेजा ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। कुशल माला बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन मिड-ऑफ पर कैच हो गए।
- पांचवां: (आसिफ शेख- 58 रन): 30वें ओवर की 5वीं बॉल पर सिराज ने कोहली के हाथों कैच कराया।
- छठा: (गुलशन झा- 23 रन): 32वें ओवर की 5वीं बॉल पर सिराज ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
- सातवां: (दीपेंद्र सिंह ऐरी- 29 रन): 42वें ओवर की पहली बॉल पर हार्दिक पंड्या ने LWB कर दिया। ऑफ कटर बॉल को फ्लिक करना चाहते थे और बॉल पैड से टकराई।
बुमराह की जगह शमी को मौका
टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला है। बुमराह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए रविवार को ही मुंबई लौट गए थे। वहीं नेपाल टीम में आरिफ शेख की जगह भीम शारकी को मौका दिया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शारकी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, करण केसी और ललित राजबंशी।
नेपाल-भारत मैच के फोटोज…
नेपाल के भीम शारकी 7 रन बनाकर बोल्ड हो गए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा।
रोहित शर्मा ने नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल का कैच पकड़ा। पौडेल 5 रन ही बना सके।
शार्दूल ठाकुर ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने कुशल भुर्तेल को कैच कराया।
नेशनल एंथम के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
मैच से पहले वॉर्म-अप के दौरान भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर।
मैच से पहले वॉर्म-अप करते विराट कोहली और हार्दिक पंड्या।
मैच रद्द होने पर भी भारत सुपर-4 में पहुंच जाएगा
आज का मैच अगर बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तब भी भारत सुपर-4 में पहुंच जाएगा। दरअसल नेपाल अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुका है। ऐसे में अभी नेपाल अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर है और उसके जीरो अंक हैं, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द होने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले।
अभी पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान अपने ग्रुप में 3 पॉइंट के साथ टॉप पर है। जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। ऐसे में नेपाल के साथ मैच रद्द होने पर उसके 2 पॉइंट्स हो जाएंगे और नेपाल का केवल 1 पॉइंट रहेगा। इस तरह ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर पाकिस्तान के साथ भारत भी सुपर-4 में पहुंच जाएगा।