IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह-सिराज और प्रसिद्ध होंगे भारत के तीन पेसर, क्या यह सबसे घातक बॉलिंग अटैक?

नई दिल्ली। एशिया कप का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पहले टीम मैनेजमेंट के सामने सही टीम कॉम्बिनेशन चुनने की परेशानी होगी। नंबर चार पर श्रेयस अय्यर की वापसी तय है, लेकिन केएल राहुल के चोटिल होने से नंबर पांच पर ईशान किशन का खेलना तय माना जा रहा है, क्योंकि वह विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। वहीं, तेज गेंदबाजों में टीम इंडिया तीन स्पेशलिस्ट पेस बॉलर्स और दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है।

हार्दिक का चौथे पेसर के रूप में खेलना तय

हार्दिक पांड्या चौथे पेसर की भूमिका निभाएंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि पाकिस्तान के खिलाफ वह तीन तेज गेंदबाज कौन होंगे? लाइन अप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। इनमें से बुमराह और सिराज का खेलना तय माना जा रहा है। वहीं, तीसरे पेसर के लिए प्रसिद्ध, शमी और शार्दुल के बीच जंग होगी। हालांकि, आंकड़ों के हिसाब से देखें तो प्रसिद्ध का दावा सबसे मजबूत नजर आ रहा है।

अगर बुमराह, सिराज और प्रसिद्ध साथ खेलते हैं तो यह टीम इंडिया का सबसे घातक पेस अटैक बन सकता है। तीनों का 50 ओवर के क्रिकेट में अलग-अलग फेज में अच्छा रिकॉर्ड है और वह पाकिस्तान की टीम पर कहर बनकर टूट सकते हैं। सिराज का नई गेंद से, प्रसिद्ध के मिडिल ओवर्स में और बुमराह का डेथ ओवर्स में शानदार रिकॉर्ड रहा है। आइए जानते हैं…

Asia Cup 2023 India Cricket Team Top Three Pacers Stats from Jasprit Bumrah to Mohammed Siraj

सिराज, प्रसिद्ध और बुमराह – फोटो : सोशल मीडिया 

चोट से वापसी कर रहे बुमराह और प्रसिद्ध
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह हाल ही में चोट से उबर कर वापस लौटे हैं। हालांकि, आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में उनकी गेंदबाजी देखकर नहीं लगा कि वह चोटिल हुए थे। उसी लाइन लेंथ और स्पीड के साथ बुमराह गेंदबाजी करते नजर आए। हालांकि, तब उन्हें चार ओवर गेंदबाजी करनी थी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वनडे फॉर्मेट में जब उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी करनी होगी तो उनका प्रदर्शन कैसा होगा। बुमराह ने पिछले एक साल से कोई वनडे नहीं खेला है। यही हाल प्रसिद्ध के साथ भी है। वह भी बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से वापस लौटे हैं और पिछले एक साल से कोई वनडे नहीं खेला है।

शुरुआती, मिडिल और डेथ ओवर्स में बुमराह का रिकॉर्ड
ओवर्स के अलग-अलग फेज में बुमराह के रिकॉर्ड को देखें तो वनडे में एक से 10 ओवर्स के बीच उन्होंने 34 विकेट निकाले हैं। इस दौरान उनका औसत 30.2 का और इकॉनमी रेट चार का रहा है। वहीं, 11 से 40 ओवर्स के बीच बुमराह ने 28 विकेट निकाले हैं। इस दौरान उनका औसत 34.8 और इकॉनमी रेट 4.4 का रहा है। डेथ ओवर्स यानी 41 से 50 ओवर्स के बीच बुमराह ने 15.9 के शानदार औसत से 59 विकेट निकाले हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 5.9 का रहा है। यानी पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह डेथ ओवर्स में टीम इंडिया के मुख्य हथियार होंगे। 

India in Ireland PIX: Bumrah back with a bang! - Rediff.com

बुमराह का वनडे में अलग-अलग फेज में प्रदर्शन

ओवर्सविकेटऔसतइकॉनमी
1-103430.24.0
11-402834.84.4
41-505915.95.9

शुरुआती, मिडिल और डेथ ओवर्स में सिराज का रिकॉर्ड
मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने वनडे में एक से 10 ओवर्स के बीच 26 विकेट निकाले हैं। इस दौरान उनका औसत 17.2 का रहा है। साथ ही उनका इकॉनमी रेट 4.3 का रहा है। 11 से 40 ओवर्स के बीच सिराज ने 23.2 के औसत से 12 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट 4.8 का रहा है। इतना ही नहीं डेथ ओवर्स में सिराज ने 33.4 के औसत से पांच विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.7 का रहा है। ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ नई गेंद से कहर बरपा सकते हैं। 

Mohammed Siraj loads up on top of his jump | ESPNcricinfo.com

सिराज का वनडे में अलग-अलग फेज में प्रदर्शन

ओवर्सविकेटऔसतइकॉनमी
1-102617.24.3
11-401223.24.8
41-50533.46.7

शुरुआती, मिडिल और डेथ ओवर्स में प्रसिद्ध का रिकॉर्ड
प्रसिद्ध कृष्णा के रिकॉर्ड को देखें तो वनडे में एक से 10 ओवर्स के बीच उन्होंने 78.5 के औसत से दो विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.8 का रहा है। वहीं, 11 से 40 ओवर्स के बीच यानी मिडिल ओवर्स में प्रसिद्ध ने 22.3 के औसत से 16 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.1 का रहा है। डेथ ओवर्स में उन्होंने सात विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 12 का रहा है। साथ ही इकॉनमी रेट 5.3 का रहा है। प्रसिद्ध को अगर मौका मिलता है तो वह मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स के साथ मिलकर विकेट निकाल सकते हैं। 

Out for 6 months with injury, Prasidh Krishna needs more time to return to  competitive cricket - India Today

प्रसिद्ध का वनडे में अलग-अलग फेज में प्रदर्शन

ओवर्सविकेटऔसतइकॉनमी
1-10278.55.8
11-401622.35.1
41-50712.05.3

शमी को मिल सकता है अनुभव का फायदा

ENG vs IND 2021: Watch: Shardul Thakur And Mohammed Shami Speaks About  Jonny Bairstow's Dismissal

यानी अगर बुमराह, सिराज और प्रसिद्ध खेलते हैं तो अलग-अलग फेज में तीनों विकेट निकालने की काबिलियत रखते हैं। सिराज का तो वनडे में 2022 से लेकर अब तक नई गेंद से गजब का रिकॉर्ड रहा है। वह 2022 से लेकर अब तक वनडे में पारी की शुरुआती चार ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने इस दौरान 23 पारियों में 16.5 की औसत स 23 विकेट निकाले हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट प्रसिद्ध को मौका देते हैं या शमी खेलते हैं। शमी को बेहतर अनुभव की वजह से प्रसिद्ध पर तरजीह पा सकते हैं। हालांकि, जिस तरह से प्रसिद्ध की वापसी हुई है और बुमराह के साथ उन्हें आयरलैंड दौरे पर भेजा गया, ऐसे में उनका दावा भी कम मजबूत नहीं होगा।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप:संजू सैमसन।