कोच्चि। कोच्चि से बंगलूरू जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना मिली है। जानकारी होते ही, विमान को आनन-फानन में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। इसके बाद, अधिकारियों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा और जांच के लिए अन्य जगह पर विमान को ले गए।
बता दें, फ्लाइट- 6E6482 सुबह साढ़े दस बजे बंगलूरू के लिए प्रस्थान करने वाली थी।
निरीक्षण के लिए ले गए दूसरी जगह
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद विमान को जांच के निरीक्षण के लिए एक अलग जगह ले जाया गया। वहीं, नेदुम्बसेरी पुलिस ने भी बम की धमकी मिलने की पुष्टि की। कहा कि मामले की जांच के लिए एक टीम भेजी गई है। पुलिस ने कहा कि टीम की शुरुआती जांच के बाद ही आगे की जानकारी मिल सकेगी।