जांजगीर। जांजगीर चांपा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के अटल बिहारी वाजपेई ताप विद्युत संयंत्र के मड़वा कालोनी में बने मकान के बाहर बरामदे में फांसी से लटकी महिला का शव मिला था। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ की उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। जिसपर मृतका के परिजनों द्वारा सिटी कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आरोपी पति यशवंत शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।
एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर पता चला की मृतिका तृप्ति शर्मा ने आत्महत्या नहीं की थी उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। जिसके बाद मृतिका के परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला की यशवंत शर्मा ने अपनी सास को फोन कर पैसे की मांग की थी जिसको लेकर सास के साथ झगड़ा हुआ और मामले को लेकर यशवंत ने पत्नी तृप्ति के साथ भी झगड़ा किया था। मृतका तृप्ति की मां ने बताया की यशवंत नशेड़ी है, हमेशा नशे में रहता है और पैसे को लेकर हमेशा तृप्ति को परेशान और मारपीट करता रहता था।कई बार पैसे भी देने की बात कही।
आरोपी पति यशवंत के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायिक डिमांड पर भेजा गया है। एएसपी अनिल सोनी ने कहा की मृतका के पास से सुसाइड नोट मिला था जिससे परीक्षण के लिए एक्सपर्ट के पास भेजा गया है।