मुंबई। विपक्षी गठबंधन इंडिया ने मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक से पहले अपना लोगो तैयार कर लिया है। लोगो में राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों के अतिरिक्त नीले रंग का प्रयोग होगा। तीन दिवसीय बैठक के पहले दिन 31 अगस्त को लोगो जारी होगा। इसी बैठक में सीट फ़ॉर्मूला तय करने के लिए 11 सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी।
जदयू सूत्रों के मुताबिक गठबंधन के लिए दस लोगो तैयार किए गए थे। इसमें से एक लोगो पर सभी सहयोगियों ने सहमति दी है। लोगों में इंडिया के पहले दो अक्षर (आई और एन) केसरिया, बीच का एक अक्षर (डी) सफेद और नीला और अंतिम दो अक्षर (आई और ए) हरे रंग में होगा। बैठक में चर्चा के लिए छह बिंदु का एजेंडा रखा जाएगा।
11 सदस्यीय कमेटी का होगा गठन
गठबंधन से जुड़े विषयों पर विमर्श के लिए तीन दिवसीय बैठक में 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी में कांग्रेस, जदयू, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (उद्धव), माकपा, राकांपा, डीएमके, राजद, झामुमो जैसे 11 दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यही कमेटी सीट बंटवारे का फार्मूला सुझाने के अलावा गठबंधन के लोकसभा चुनाव प्रचार के मुद्दे तय करेगी।