रायपुर। प्रदेश में कांग्रेस चुनावी तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई है। आज दिनभर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात 9 बजे कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें प्रत्याशी चयन का फॉर्मूला तय किया जाएगा,साथ ही दावेदारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया पर फैसला हो सकता है।
मिशन 2013 को लेकर रखी गई यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चुनाव समिति और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, स्पीकर चरणदास महंत और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक पार्टी ने प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर अपना सर्वे करा लिया है। अलग-अलग सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा होगी।
चुनाव समिति की बैठक में पहली सूची जल्दी जारी करने पर भी विचार होगा। इनमें ऐसे नेताओं के नाम शामिल किए जाएंगे जिनका चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। इन बड़े नेताओं में अगर कोई खुद चुनाव न लड़कर अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं, तब ऐसी स्थिति में उन सीटों की सूची बाद में जारी की जाएगी।
बता दें कि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में बनी चुनाव समिति की यह दूसरी बैठक होगी। पहली बैठक गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास पर आयोजित की गई थी जिसमें औपचारिक चर्चा हुई थी लेकिन आज होने वाली बैठक में कई दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे।
टिकट के दावेदार लगातार राजीव भवन और चुनाव समिति के पदाधिकारियों के निवास पर पहुंचकर अपना बायोडाटा जमा कर रहे हैं। ऐसे नेताओं की दावेदारी को कितना महत्व दिया जाएगा क्योंकि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज स्पष्ट कह चुके हैं कि दावेदारों के नामों की सूची ब्लॉक स्तर से आएगी।
समिति में शामिल ये 22 नाम
प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को बनाया गया है। समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और आठ मंत्रियों को शामिल किया गया है। जिनमें ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, रुद्रगुरु और शिव डहरिया शामिल हैं।
इनके अलावा विधायक धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, युकां अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, सेवा दल प्रमुख और महिला कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि -2018 की ही तरह प्रत्याशी चयन के लिए दावेदारों से आवेदन लिए जाएंगे। यह आवेदन ब्लॉक स्तर पर जमा करना होगा।