Asia Cup: 39 साल पहले शुरू हुआ था एशिया कप, भारत के नाम सबसे ज्यादा खिताब; देखें हर बार के विजेता की लिस्ट

नई दिल्ली। एशिया कप के 16वें सीजन का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार टूर्नामेंट का आयोजन होगा। बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान टीम नहीं भेजने के फैसले के बाद नौ मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट किया गया। इस बार कुल 13 मैच होने हैं। इसका मतलब है कि मेजबान देश की जमीन पर सिर्फ चार मैच ही खेले जाएंगे। एशिया कप का आयोजन पहली बार 1984 में हुआ था। अब तक इसके 15 संस्करण आयोजित हो चुके हैं, लेकिन तीन टीमें ही चैंपियन बनी हैं।

पाकिस्तान ने पिछली बार 2008 में मेजबानी की थी। 15 साल के बाद उसकी जमीन पर एशिया कप के मैच खेले जाएंगे। पिछली बार जब पाकिस्तान ने मेजबानी की थी तब श्रीलंका ने कराची में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। एशिया कप में अब तक चार मौके ही ऐसे आए हैं जब मेजबान टीम चैंपियन बनी है। 1986 में श्रीलंका, 1990/91 में भारत, 1997 और 2004 में श्रीलंका की टीम मेजबानी करते हुए खिताब जीती थी।

टी20 फॉर्मेट में भी आयोजित हो चुका है टूर्नामेंट
1984 से 2014 तक 12 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में हुआ। 2016 में पहली बार टी20 प्रारूप में मैच खेले गए थे। उसके बाद 2022 में भी टी20 फॉर्मेट में ही टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। अब तक 15 में से 13 संस्करण वनडे और दो टी20 प्रारूप में हुए हैं।

तीन टीमें ही जीत पाईं खिताब
एशिया कप के इतिहास में अूब तक तीन टीमें ही खिताब जीत पाई हैं। भारत सबसे ज्यादा सात बार चैंपियन बना है। वहीं, श्रीलंका ने छह बार खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान दो बार ट्रॉफी उठाने में सफल रहा। इन तीनों के अलावा बांग्लादेश ही एक ऐसी टीम है जो फाइनल में पहुंचने के बाद भी चैंपियन नहीं बनी है। अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें फाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं। नेपाल पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेगा।

Asia Cup Winners List Year Wise History Records India Pakistan Sri Lanka Bangladesh and UAE

श्रीलंका की टीम पिछली बार जीती थी – फोटो : सोशल मीडिया 

हर बार की विजेता टीम

सालमेजबानविजेताउप-विजेता
1984यूएईभारतश्रीलंका
1986श्रीलंकाश्रीलंकापाकिस्तान
1988बांग्लादेशभारतश्रीलंका
1990-91भारतभारतश्रीलंका
1995यूएईभारतश्रीलंका
1997श्रीलंकाश्रीलंकाभारत
2000बांग्लादेशपाकिस्तानश्रीलंका
2004श्रीलंकाश्रीलंकाभारत
2008पाकिस्तानश्रीलंकाभारत
2010श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2012बांग्लादेशपाकिस्तानबांग्लादेश
2014बांग्लादेशश्रीलंकापाकिस्तान
2016बांग्लादेशभारतबांग्लादेश
2018यूएईभारतबांग्लादेश
2022यूएईश्रीलंकापाकिस्तान