नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में होना है। यह मुकाबला शनिवार को लॉडेरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच भी रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। भारत के वेस्टइंडीज दौरे की मेजबानी वेस्टइंडीज के पास है, लेकिन दो मैच अमेरिका में खेले जा रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब वेस्टइंडीज की टीम अपनी घरेलू सीरीज के मैच अमेरिका में खेल रही है। इससे पहले भी कई मौकों पर वेस्टइंडीज की अमेरिका में खेल चुकी है।
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप का आयोजन भी वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है। अमेरिका की टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा मजबूत नहीं है, लेकिन यहां बड़े मैचों के आयोजन की वजह क्या है, आइए जानते हैं।
वेस्टइंडीज में क्रिकेट ज्यादा लोकप्रिय खेल नहीं है। आईसीसी क्रिकेट के विस्तार के लिए इसे अमेरिका में लोकप्रिय बनाने के लिए प्रयास कर रहा है। इसी वजह से यहां मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन भी हुआ। इसी वजह से वेस्टइंडीज के मैच अमेरिका में हो रहे हैं और टी20 विश्व कप के कुछ मैचों की मेजबानी भी अमेरिका के पास है।
विश्व कप के क्वालिफायर मैचों में अमेरिका की टीम हारकर बाहर हो गई, लेकिन आईसीसी यहां क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने और आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
मेजर क्रिकेट लीग की टीम मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की मालकिन नीता अंबानी ने अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता को लेकर कहा “अमेरिका में लोगों की रुचि क्रिकेट में बढ़ेगी। मुझे लगता है कि लोगों का ध्यान इस खेल की तरफ बढ़ रहा है, हमारी छह टीमें हैं। इस समय मुंबई इंडियंस (एनवाई) टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ खेल रही है। व्हाइट हाउस में हमारे प्रधान मंत्री ने भी क्रिकेट के बारे में बात की, बहुत सारे लोगों ने इन टीमों में निवेश किया है और मुझे यकीन है कि लोगों की रुचि बढ़ेगी।”