Parliament: ‘रात में पीता, दिन भर सोता’, संसद में सीएम पर टिप्पणी से नाराज BRS नेता ने स्पीकर से पूछे सवाल

bjp mp controversial comment on telangana cm kcr in parliament brs leader ask question from lok sabh speaker

नई दिल्ली। गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद और पार्टी महासचिव बांदी संजय कुमार ने तेलंगाना सीएम पर कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर बीआरएस नेता और तेलंगाना सरकार के मंत्री केटी रामाराव ने कड़ी आपत्ति जताई है और लोकसभा स्पीकर  ओम बिरला से सवाल किया है कि वह इस मामले में सांसद के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे? इस दौरान केटी रामाराव ने बिना नाम लिए राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के मामले का भी उदाहरण दिया।

केटी रामाराव ने राहुल गांधी का दिया उदाहरण 
शुक्रवार को केटी रामाराव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘कांग्रेस के एक सांसद की संसद सदस्यता इसलिए चली गई थी क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री के उपनाम को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। अब, तेलंगाना से आने वाले भाजपा के एक सांसद ने राज्य की दो बार चुनी हुई लोकप्रिय सरकार के सीएम केसीआर पर घटिया भाषा में कल लोकसभा में टिप्पणी की। अब आप क्या कार्रवाई करेंगे स्पीकर सर?’ 

भाजपा सांसद ने क्या टिप्पणी की थी? 
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तेलंगाना की करीमनगर लोकसभा सीट से सांसद बांदी संजय कुमार ने गुरुवार को लोकसभा में बीआरएस पार्टी और सीएम केसीआर पर तीखा हमला बोला। बांदी संजय कुमार ने कहा कि ‘बीआरएस मतलब ‘भ्रष्टाचार राक्षस समिति’। बीआरएस पर तंज कसते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि ‘रात में पीता, दिन भर सोता, किसी से नहीं मिलता। ऐसे बीआरएस के नेता हैं। तेलंगाना राज्य में क्या हो रहा है? एक परिवार राज्य को लूट रहा है।’  

केसीआर मतलब ‘कासिम चंद्रशेखर रिजवी’ बताया 
भाजपा सांसद ने केसीआर को ‘कासिम चंद्रशेखर रिजवी’ बताया। जिसे निजाम की सेना के सेनापति ‘कासिम रिजवी’ से प्रेरित बताया गया। भाजपा सांसद ने दावा किया कि चुनाव हलफनामे के अनुसार, केसीआर के बेटे केटी रामाराव की संपत्ति 400 प्रतिशत बढ़ी तो वहीं उनकी पत्नी की संपत्ति 1800 प्रतिशत बढ़ी।