कोरबा। बरसात के दिनों में जगह- जगह पानी जमा होने से मच्छरों की उत्पत्ति अधिक मात्रा में हो रही है और इससे जन स्वास्थ्य पर खतरा उत्पन्न हो रहा है। पाली विकासखंड के सोनईपुर मैं मलेरिया के 12 मरीजों को मिलने के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें से सात मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कोरबा जिले के पाली विकासखंड के अंतर्गत पोंटापानी पंचायत के सोनइपुर गांव में जलजमाव के कारण 12 लोग मलेरिया की जद में आ गए। जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग ने यहां कैंप लगाने के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया। जबकि विधायक के द्वारा पीड़ितों के साथ-साथ ग्रामीणों को मेडिकेटेड मच्छरदानी बांटी गई।
कोरबा के सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केसरी ने बताया कि सोनपुर में 12 लोगों को मलेरिया से पीड़ित पाया गया था। इनमें से सात लोग डिस्चार्ज कर दिए गए हैं और वर्तमान में पांच लोगों का उपचार किया जा रहा है।