नईदिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ के ज़रिए विराट कोहली अपने वनडे करियर में 13,000 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं. वनडे में 13,000 रन पूरे करने के लिए कोहली को सिर्फ 102 रनों की ज़रूरत है. इस सीरीज़ में 102 रन बनाकर कोहली सबसे तेज़ यह आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज़ भी बन सकते हैं. इस मामले में वो पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ सकते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत गुरुवार (27 जुलाई) से होगी. सीरीज़ का पहला मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. कोहली पहले ही मैच में शतकीय पारी खेलकर वनडे में 13,000 रन पूरे कर सकते हैं. वनडे में सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया था. वहीं विराट कोहली ने अब तक अपने करयिर में 265 वनडे पारियां ही खेली हैं. ऐसे में वनडे में उनका सबसे तेज़ 13,000 रन बनाना तय है.
ऐसा पहली बार नहीं होगा कि विराट कोहली वनडे में किसी रनों के आंकड़े तक पहंचुने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बनेंगे. इससे पहले 12,000 रनों का आंकड़ा भी कोहली ने सबसे तेज़ ही छुआ था. वहीं कोहली सबसे तेज़ 8,000, सबसे तेज़ 9,000, सबसे तेज़ 10,000 और सबसे तेज़ 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं. अब वे सबसे तेज़ 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बनने की कगार पर हैं.
अब तक ऐसा रहा कोहली का वनडे करियर
बता दें कि विराट कोहली ने अपना वनडे डेब्यू 18 अगस्त, 2008 में किया था. वे अब तक 274 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 265 पारियों में उन्होंने 57.32 की औसत से 12898 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 46 शतक और 56 अर्धशतक निकले हैं. कोहली वनडे में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नबंर पर मौजूद हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 49 शतकों के साथ अव्वल नंबर पर हैं.