बराक ओबामा के शेफ की संदिग्ध हालात में मौत, भावुक हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति

नईदिल्ली : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के पर्सनल शेफ की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है. अमेरिका के मसाचूसेट्स इलाके में पुलिस ने सोमवार को टैफारी कैम्पबेल की मौत की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि मार्था वाइनयार्ड के पास एक तालाब के पास शेफ का शव मिला है, अभी पूरी घटना की जांच की जा रही है.

स्थानीय पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 45 साल के टैफारी कैम्पबेल पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए काम करते थे. वह मार्था वाइनयार्ड में घूमने आए थे, रविवार शाम से ही लापता थे. वह इस दौरान पानी के भीतर गए, वह उन्होंने कुछ स्ट्रगल किया लेकिन उसके बाद वापस नहीं आ सके. उस दौरान झील में मौजूद अन्य लोगों ने टैफारी कैम्पबेल को डूबते हुए देखा था. पानी में सर्फिंग करने गए टैफारी कैम्पबेल ने उस वक्त लाइफ जैकेट नहीं पहनी हुई थी.

सोमवार को पुलिस ने टैफारी कैम्पबेल के शव को झील के अंदर से बरामद किया. बराक और मिशेल ओबामा ने अपने शेफ की मौत पर दुख व्यक्त किया है, उन्होंने बताया कि उनकी पहली मुलाकात वाइट हाउस में ही हुई थी, जब उनका आठ साल का टर्म खत्म हुआ तब भी टैफारी कैम्पबेल उनके साथ जुड़े रहे.

ओबामा परिवार ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह हमारे परिवार का हिस्सा था, जब हम मिले तब वह सॉस शेफ था. वाइट हाउस में उसके क्रिएटिव फूड और आइडिया ने सभी को जोड़े रखा, उसके बाद हम लगातार संपर्क में रहे और हम उन्हें बेहतर तरीके से जान पाए. जब हमने वाइट हाउस छोड़ा, तब हमने उनसे साथ में काम करने के लिए कहा था.

स्थानीय पुलिस अभी टैफारी कैम्पबेल की मौत की जांच कर रही है और अभी कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है. टैफारी कैम्पबेल अपने पीछे पत्नी और दो जुड़वां बच्चों को छोड़कर गए हैं. आपको बता दें कि बराक ओबामा साल 2008 से 2016 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे, इसी दौरान उनके साथ टैफारी कैम्पबेल ने काम किया था. 2016 के बाद से भी वह निजी लेवल पर ओबामा परिवार के साथ काम कर रहे थे.