नईदिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. दरअसल, त्रिनिडाड टेस्ट के पाचवें दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका. इस तरह भारत ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर लिया. वहीं, इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वेस्टइंडीज की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की. इस तेज गेंदबाज ने 23.4 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
मोहम्मद सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच और शेनन गेब्रियल को अपना शिकार बनाया. वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 76 रन बनाए. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में दोनों कामयाबी ऑफ स्पिनर रवि अश्विन को मिली. बहरहाल, इस शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 438 रन बनाए. भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली.
ऐसा रहा मैच का हाल…
भारत के 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज टीम महज 255 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की. इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित की. इस तरह वेस्टइंडीज के सामने मैच जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य था. वेस्टइंडीज का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट पर 76 रन था. कैरेबियन टीम के तेगनारायण चन्द्रपॉल और जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर थे, लेकिन बारिश के कारण इसके बाद का खेल नहीं हो सका.