बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के अल्ट्राटेक सीमेंट कुकुरदी न्यू कंपनी में सोमवार दोपहर हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई। मुत्जर्र रॉ मिल एरिया में मजदूर कार्तिक उरांव (50 वर्ष) के ऊपर लोहे की रॉड गिर गई थी। उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था। रायपुर में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला श्रमिक कार्तिक उरांव रोज की तरह कंपनी में काम कर रहा था, इसी दौरान उसके ऊपर लोहे की रॉड गिर गई। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे वहां काम कर रहे अन्य लोग इलाज के लिए श्रीराम अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था। हालांकि मजदूर के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
सीमेंट कंपनी की लापरवाही फिर उजागर
इस हादसे से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। बड़ा सवाल ये है कि न्यू सीमेंट कंपनी कुकुरदी में काम करने वाले मजदूर कार्तिक उरांव के सिर पर गंभीर चोट कैसे आई, जबकि मजदूरों को सुरक्षा के साथ ही काम पर जाना होता है। क्या श्रमिक ने हेलमेट नहीं पहना था, ये भी बड़ा सवाल है। ऐसे में प्रबंधन की लापरवाही साफ उजागर होती है।
हादसे को छिपाने में लगा था प्रबंधन
वहीं घटना के तुरंत बाद घायल श्रमिक को तत्काल कंपनी के लोग उठाकर श्रीराम अस्पताल बलौदाबाजार ले गए। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर भेज दिया गया। इतना सब होने के बाद भी अंदर काम कर रहे लोगों को घटना की भनक तक नहीं लगने दी गई। मामला बिगड़ न जाए, ये सोच प्रबंधन ने श्रमिकों को वहां से हटा दिया।
बलौदाबाजार एसएसपी दीपक झा ने बताया कि दोपहर को उनके पास सूचना आई कि न्यू सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक कुकुरदी में काम के दौरान लोहे की रॉड श्रमिक के सिर पर गिरने से उसे गंभीर चोट आई है। हालांकि अब उसकी मौत की खबर मिल रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।