ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी लगातार सुर्खियों में हैं। सीमा हैदर यूपी एटीएस की पूछताछ में यह कबूल कर चुकी है कि वह सचिन से बेहद प्यार करती है, उसी के लिए वह भारत आई है। अब वह पाकिस्तान वापस नहीं जाएगी।
इस बीच सीमा-सचिन के रिश्तों को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है। सीमा-सचिन के बीच रिश्ता सिर्फ प्यार ही नहीं, टकराव भी होते रहते थे। आंबेडकर नगर में किराए के मकान में रह रहे सीमा और सचिन के मकान मालिक ने बड़ा दावा किया है। मकान मालिक का दावा है कि सचिन पाकिस्तानी महिला सीमा की पिटाई भी करता था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मकान मालिक ने कहा कि सीमा और सचिन के बीच कभी-कभी विवाद भी होता था। मकान मालिक ने दावा किया कि सीमा बीड़ी पीती थी। सचिन के मना करने पर भी वह इस बुरी आदत से बाज नहीं आती थी। इसको लेकर सचिन उसकी पिटाई भी करता था।
उधर, सीमा-सचिन के पड़ोस में रहने वाली महिला की ऐसी जानकारी देते हुए वीडियो वायरल हो रही है। सीमा ने सचिन से बीड़ी पीने को लेकर झगड़े की बात कही थी। वहीं, सोशल मीडिया सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का बयान भी वायरल हो रहा है। एसपी सिंह का कहना है कि पहले सीमा पार से गोलियां आतीं थी, अब डोली आई है, सीमा का प्यार सच्चा है।
इससे पहले, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने सीमा की ओर से राष्ट्रपति के नाम दया याचिका दी है। इसमें भी सीमा के सचिन के प्यार व भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपनाने का हवाला दिया गया है। याचिका में उसे पाकिस्तान नहीं भेजने और सचिन की पत्नी बताकर भारतीय नागरिकता की मांग की गई है।
सीमा के पास से पुलिस ने छह पासपोर्ट बरामद किए हैं। छठे पासपोर्ट के संबंध में शुक्रवार को उसने कहा कि पहले नेपाल का वीजा लेने के लिए सीमा गुलाम हैदर नाम से आवेदन किया था। वीजा नहीं मिलने पर उसने दोबारा सीमा के नाम से आवेदन किया था। इसके अलावा नेपाल में होटल का रूम भी सचिन ने सीमा को अपनी पत्नी बताकर बुक कराया था।
सीमा ने नेपाल के पोखरा से भारत आने के लिए जो बस का टिकट बुक कराया था। वहां भी उसने खुद को भारतीय बताया था। उसने यहां अपना नाम प्रीति बताया था। उसने उसके पास पहचान पत्र होने का भी हवाला दिया।
इसके बद बस में भी चेकिंग के दौरान भी उसने खुद को रबूपुरा निवासी सचिन की पत्नी बताया था। आंबेडकर नगर किराये के घर में भी वह हिंदू धर्म और भारतीयता का पालन करती थी। जमानत मिलने के बाद भी उसने पूजा-पाठ आदि कर लोगों का समर्थन जुटा लिया।
पाकिस्तान में है जान को खतरा, शक है तो जांच करा लीजिए
सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह और सचिन मीणा के पिता नेत्रपाल के साथ शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उन्होंने सीमा की तरफ से दया याचिका दायर की। एपी सिंह का कहना है कि सीमा का अपने पूर्व पति गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है। उसने सचिन मीणा संग प्रेम विवाह किया है। सीमा भारतीय संस्कृति से प्यार करती है। अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी वहां उसकी जान को खतरा हो सकता है।
अगर कोई शंका है तो एजेंसियों को जांच कर लेनी चाहिए। एजेंसियां चाहें तो पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग जैसे टेस्ट भी करा सकती हैं। लोग उसके बच्चों पर शक कर रहे हैं, तो उनका डीएन करा लेना चाहिए। लेकिन पूर्व में अन्य विदेशियों को जिस तरह नागरिकता दी गई है, सीमा को सचिन की पत्नी होने के नाते नागरिकता देनी चाहिए।
वायरल हुए सीमा व सचिन के शादी के फोटो
सचिन और सीमा के गले में वरमाला डाले हुए फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। सचिन सीमा दावा करते रहे हैं कि उन्होंने नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है। हालांकि वायरल तस्वीरें कहां की हैं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि कुछ लोग इन फोटो को रबूपुरा का होने का दावा कर रहे हैं।
एटीएस ने जन्म से लेकर अब तक के पूछे सवाल
सीमा को पुलिस सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की अनुमति दे दी गई। सीमा ने बताया कि एटीएस ने उससे जन्म से लेकर अब तक के हर तरह के सवाल पूछे। जवाब में उसने सच कहा। सीमा ने बताया कि पाक सेना में सूबेदार बताए जा रहे चाचा से कभी उसका कोई लेना देना नहीं रहा। उसने नेपाल के होटल संचालक और टिकट बुक करने वाले बस एजेंट के दावे को भी झूठा बताया।
नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी सीमा
पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी।
चार बच्चों संग रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था।