कोरबा: अंडर ब्रिज की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र, जवाब नहीं मिलने पर किया चक्का जाम

Villagers descended on road for demand of under bridge in Korba-Champa highway

कोरबा। कोरबा-चांपा हाईवे पर अंडर ब्रिज की मांग को लेकर ग्राम पताड़ी के ग्रामीणों ने कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिसकी वजह से कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई थी। चक्काजाम की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। 

नितिन गडकरी को ग्रामीणों ने लिखी चिट्ठी 
बताया जाता है कि ग्रामीणों ने अंडर ब्रिज की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। लेकिन अब तक पत्र का जवाब नहीं आया है। ग्रामीणों की मांग है कि उनके बच्चों के जाने आने के लिए बीच रास्ते पर एक अंडर ब्रिज दिया जाए। ताकि बच्चों को घूमकर स्कूल न जाना पड़े। वहीं ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया। 

आधे घंटे रहा चक्का जाम 
उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि ग्रामीण अंडर ब्रिज की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया था। जहां घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया। लगभग आधा घंटे तक चक्का जाम की स्थिति निर्मित रही। जिससे बहाल कर लिया गया है।