छत्तीसगढ़: दत्तक ग्रहण केंद्र में बच्चों से मारपीट मामले में कार्रवाई, बाल संरक्षण अधिकारी को हटाया

Action in case of assault on children in adoption center

कांकेर। दत्तक ग्रहण केंद्र में बच्चों से मारपीट मामले में 10 दिन बाद एक और कार्रवाई हुई है। बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया को कांकेर कलेक्टर ने उनके पद से हटा दिया है।

गौरतलब हो कि दत्तक केंद्र में बच्चों से मारपीट मामले में बाल संरक्षण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जवाब संतोष जनक नहीं पाए जाने एवं कार्य मे लापरवाही बरतने की बात सामने आई थी। बाल संरक्षण अधिकारी को बच्चों से दुर्व्यवहार की जानकारी होने के बाद भी उच्च अधिकारियों को सूचित करना नहीं पाया गया है।