रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर उनका दर्द छलका है। उन्होंने लिखा है कि पार्टी में मेरी छवि और गरिमा का आहत किया जा रहा था। मेरे लिए आत्मसम्मान सबसे पहले है इसलिए दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा। उनका इस्तीफा वायरल हो गया। हालांकि इसके कुछ सेकंड बाद ही नंद कुमार साय ने अपने मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर लिए , इस्तीफे की बात पर साय की तरफ से कोई भी चर्चा मीडिया से नहीं की जा रही है।
मीडिया के सवालों से बचते नजर आए । हालांकि सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए नंदकुमार साय ने पार्टी से इस्तीफे की बात लिखी और अपने अंदाज में संगठन के नेताओं को धन्यवाद दे दिया।
मेरे खिलाफ साजिशें
नंदकुमार साय का इस्तीफा सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। नंदकुमार साय के लेटर पैड का इस्तेमाल किया गया है।लिखा गया है कि मेरे खिलाफ राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की वजह से षड्यंत्र किए गए। छवि धूमिल करने का काम किया गया इसी से परेशान होकर इस्तीफा दे रहा हूं। पीछे वाले वायरल लेटर पर यह भी लिखा गया है कि मुझे संगठन ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी इसके लिए धन्यवाद।