छत्तीसगढ़ः डी-लिस्टिंग की मांग को लेकर आज राजधानी में जुटेंगे प्रदेश के आदिवासी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतांतरित व्यक्तियों के डी-लिस्टिंग की मांग को लेकर 16 अप्रैल को जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले प्रदेशभर के आदिवासी एकजुट हो रहे हैं। आदिवासी समाज ने रायपुर में आंदोलन और महारैली का आह्वान किया है।

इस महारैली में हजारों की संख्या में जनजाति समाज के लोग शामिल होंगे। प्रदेश से सबसे भव्य राममंदिर के सामने इस रैली की शुरुआत होगी। जनजाति समाज की मांग है कि जिन नागरिकों ने अपनी मूल संस्कृति और अपने मूल धर्म को छोड़कर विदेशी धर्म (जैसे ईसाई या इस्लाम) अपनाया उन्हें अनुसूचित जनजाति की श्रेणी से तत्काल बाहर किया जाए। उन्हें जनजातीय समाज की सुविधाओं से भी अलग किया जाए।