‘आग लगा दी है इन लोगन ने…’ चिल्लाती रहीं मां-बेटी, कानपुर कांड से ठीक पहले का Video

कानपुर। कानपुर देहात में सोमवार को ‘मौत का बुलडोजर’ चला. अतिक्रमण हटाने के दौरान जलकर मां-बेटी की मौत हो गई. इस घटना के लिए जिम्मेदार अफसरों समेत कई लोगों पर FIR दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही जेसीबी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान जो हुआ वो दिल को दहला देता है.

दरअसल, कानपुर देहात जिला का प्रशासनिक अमला पहुंचा तो था एक अतिक्रमण को हटाने, लेकिन प्रशासन के दामन पर मां-बेटी की हत्या के आरोपों का दाग लग गया. ये वीडियो उसी वक्त का है जब प्रशासन का अमला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचा था. 

इस वीडियो में प्रमिला और उनकी बेटी नेहा दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही झोपड़ी पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू होती है तो प्रमिला की आवाज आती है कि हम जान देंगे और वो दरवाजा बंद करती है. चंद सेकेंड बाद ही झोपड़ी के दरवाजे पर महिला पुलिसकर्मी पहुंचती हैं. इसी दौरान प्रमिला चिल्लाती है कि आग लगा दी है इन लोगन ने… आग लगा दी है… 

इसी बीच एक शख्स चिल्लाता है कि पानी ले लाओ…आग लगा ली है. प्रमिला फिर चिल्लाती है कि इन लोगों ने आग लगा दी. प्रमिला के बेटे शिवम के आरोपों के मुताबिक, जेसीबी ड्राइवर दीपक ने बुलडोजर चलाकर झोपड़ी गिरवा दी, लेखपाल अशोक सिंह ने आग लगाई थी और एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद ने कहा था कि आग लगा दो, कोई बचने न पाए.

फिलहाल आग कैसे लगी? क्या मां-बेटी ने खुद को आग लगाई? इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो से लग रहा है कि मां-बेटी ने आग नहीं लगाई थी, क्योंकि वह चिल्ला रही थीं कि आग लगा दी है इन लोगन ने…  खैर अब जरा पूरा मामला जान लीजिए. जो झोपड़ी गिराई गई उसमें कृष्ण गोपाल दीक्षित अपने परिवार के साथ रहते थे.

जानिए क्या है पूरा मामला
 
कृष्ण गोपाल दीक्षित के खिलाफ अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी. यही कब्जा हटाने प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची थी. बताया जाता है कि दीक्षित और उनके परिवार का बुलडोजर दस्ते से कहासुनी हुई और फिर झोपड़े को गिरने से बचाने के लिए मां-बेटी ने खुद को उसमें बंद कर लिया. 

आरोप है कि बुलडोजर टीम ने पहले नल और मंदिर को गिराया और फिर छप्पर गिरा दिया. छप्पर गिरते उसमें आग लग गई. झोपड़ी में मौजूद कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला और उनकी 23 साल की बेटी नेहा की आग की चपेट में आने से जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्ण गोपाल गंभीर रूप से झुलस गए.

घटना की जानकारी मिलने ही ग्रामीण भड़क गए. चूंकि मृतक महिला का बड़ा बेटा शिवम बजरंग दल में सह संयोजक हैं, लिहाजा दर्जनों की तादाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए. भीड़ ने मौके से बुलडोजर टीम को खदेड़ दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने मौके पर खडी लेखपाल की गाड़ी को पलट दिया.

गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है. खबर मिलते ही कानपुर कमिश्नर राजशेखर, ADG और आईजी भी मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी होने पर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला भी मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने शिवम की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई सर्विलांस टीम लगाई है. जेसीबी चला रहे ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और लेखपाल को निलंबित किया गया है. साथ ही एसडीएम मेंथा के निलंबन के लिए शासन को चिट्ठी लिखी गई है और थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेजा गया है. फिलहाल मां-बेटी के शव को रखकर परिजन हंगामा कर रहे हैं.