रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जगदलपुर के मंच से प्रदेशवासियों के लिए विभिन्न घोषणाएं की हैं। छत्तीसगढ़ के युवाओं को अब बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा इसके साथ ही राजधानी रायपुर में एरोसिटी का निर्माण किया जाएगा महिला और युवा वर्ग के लिए भी राज्य में बहुत से काम किए जाएंगे।
CM की घोषणाएं
- आगामी वित्तीय वर्ष से सरकार बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रुपए प्रतिवर्ष प्रदान करेगी।
- अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
- महिला समूहों महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों एवं महिला स्टार्टअप को व्यापार उद्योग स्थापित करने के लिए नवीन योजना शुरू की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को सहेजने और संजोने के बाद छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिए राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जाएगा।
- रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित की जाएगी।
- राज्य में ग्रामीण उद्योग नीति बनेगी।
- औद्योगिक इकाईयों को संपत्ति कर के भार से मुक्त किया जाएगा।
- रायपुर और दुर्ग की जीवनदायनी खारून नदी पर बनेगा रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा।
- विद्युत शिकायत के निराकरण के लिए आधुनिक ऑनलाइन निराकरण प्रणाली बनेगी।
- निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना शुरू की जाएगी।
- राज्य में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय रामायण / मानस महोत्सव का होगा आयोजन चंदखुरी में प्रतिवर्ष आयोजित होगा माँ कौशल्या महोत्सव।