रायपुर। न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 109 रनों का छोटा-सा टारगेट दिया है। मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 108 रन ही बना सकी।
आखिरी विकेट के रूप में ब्लेयर टेकनर आउट हुए। उन्हें कुलदीप ने बोल्ड कर दिया। इससे पहले, ग्लेन फिलिप्स (36 रन), मिचेल सेंटनर 27 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के टॉप-5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। एक समय टीम ने 15 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप हुई। फिर सेंटनर और फिलिप्स ने सातवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए। जबकि हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
- पहला: मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की 5वीं बॉल पर फिन एलेन को बोल्ड कर दिया।
- दूसरा : छठे ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने हेनरी निकोलस को स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
- तीसरा : मोहम्मद शमी ने 7वें ओवर की पहली बॉल पर डेरिल मिचेल को कैच एंड बोल्ड किया।
- चौथा : 10वें ओवर की चौथी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने कॉन्वे को कैच एंड बोल्ड किया।
- पांचवां : लॉथम को शुभमन गिल ने शार्दूल ठाकुर की बॉल पर कैच किया।
- छठा : मोहम्मद शमी ने 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर ब्रेसवेल को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
- सातवां : 31वें ओवर में पंड्या ने सेंटनर को बोल्ड कर दिया।
- आठवां : 32वें ओवर की पहली बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने ग्लेन फिलिप्स को डीप मिडविकेट पर कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया।
- नौवां : 34वें ओवर की पहली बॉल पर सुंदर ने फर्ग्युसन को कुलदीप के हाथों कैच कराया।
फोटोज में देखिए भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे का रोमांच
हेनरी निकोलस का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज।
रायपुर के मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने पहुंचे भारतीय फैंस।
गिल-सूर्या ने शमी को गले लगाकर बधाई दी।
विराट कोहली सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी शमी के विकेट का जश्न मनाते हुए।
पहला विकेट सेलिब्रेट करते हुए मोहम्मद शमी।
मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में फिन एलेन को बोल्ड कर दिया।
टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कीवी कैप्टन टॉम लॉथम।
टॉस जीतकर फैसला भूले रोहित, कॉल लेने में 20 सेकेंड लगे
टॉस के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर फैसला लेना भूल गए। दरअसल, टॉस जीतने के बाद रवि शास्त्री ने उनसे पूछा कि वे क्या कहना चाहते हैं। ऐसे में रोहित भूल गए कि वे क्या करना चाहते हैं। उन्हें कॉल लेने में 20 सेकेंड से ज्यादा समय लगा।
टॉस के दौरान रोहित शर्मा फैसला लेने में कन्फ्यूज हो गए।
यहां देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा ने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया।
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।