रायपुर। कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में लगातार यात्रियों की बढ़ती भीड़ और लंबी प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखकर रेलवे एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच गुरुवार से लगाने जा रहा है। ट्रेन संख्या 22647/22648 कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप गुरुवार से मिलेगी।
यह सुविधा ट्रेन संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 18 व 21 जनवरी और ट्रेन संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में 23 व 26 जनवरी को उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा की उपलब्धता से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा
सिकंदराबाद-जसीडीह के बीच 20 व 23 को स्पेशल ट्रेन
सिकंदराबाद-जसीडीह के मध्य यात्रियों की लगातार बढ़ रही संख्या और प्रतीक्षा सूची को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष पहल की है। यात्रियों को अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिकंदराबाद-जसीडीह-सिकंदराबाद के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 20 जनवरी को और जसीडीह से 23 जनवरी को स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 20 जनवरी को ट्रेन संख्या-07323 के साथ और जसीडीह से 23 जनवरी को ट्रेन संख्या 07324 के साथ चलेगी।