रायगढ़। रायगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक घायल बताया जा रहा है. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर चारों युवक सवार थे. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर तीन की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए खरसिया सिविल अस्पताल भेजा गया है.
खरसिया थाना क्षेत्र के कुनकुनी के पास घटना हुई है. चपले में टाइल्स लगाने के लिए चारों गए थे. वहां से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए.