मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज से पहले ही काफी विवादों का सामना करना पड़ा है। फिल्म पठान के गाने से लेकर पहनावे तक को दर्शकों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं, जिसे ‘वॉर’ फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फैंस ‘पठान’ का ट्रेलर देख अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ दर्शकों ने इसकी कमियां भी खोज निकाली हैं। ट्विटर पर इस फिल्म के ट्रेलर की खूब चर्चा हो रही है।
फिल्म पठान – फोटो : social media
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। यूजर्स इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने इस ट्रेलर में शाहरुख की तारीफ की है तो किसी ने बॉयकॉट पठान कहा है। इस ट्रेलर पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं और शाहरुख को उनकी आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
#PathaanTrailer out now💥💥!!
Releasing near you on 25th January, 2023.
Watch Trailer : https://t.co/1MMNHOZvsFpic.twitter.com/KgDnKR9Xpd— Redchillies.vfx (@vfx_redchillies) January 10, 2023 “>http://
फिल्म पठान – फोटो : social media
फिल्म के ट्रेलर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस ट्रेलर में शाहरुख के डायलॉग बहुत ही बेहतरीन हैं, अब लगता है बॉयकॉट पठान नहीं हो पाएगा, क्योंकि इस बार शाहरुख ने गजब का कमबैक किया है।’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पूरा देश आपके साथ है शाहरुख। ‘ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख ने गर्दा उड़ा दिया है।’
True Indians Enjoying #Pathaan songs 🔥💥
Andh bhakt reaction after blockbuster #Pathaan songs and trailer 🤣 pic.twitter.com/s4fbiHdxaU— Satish Srkian (@iamsatish__) January 10, 2023 “>http://
फिल्म पठान – फोटो : social media
इसी श्रेणी में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि असली भारतीय इस ट्रेलर को एंजॉय कर रहे हैं, जबकि अंधभक्त कोने में बैठकर रो रहे हैं। एक और यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। हम इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’
फिल्म पठान – फोटो : social media
एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘इस फिल्म का ट्रेलर जय हिंद पर खत्म हो रहा है, यह इस ट्रेलर की अनोखी बात लगी है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बॉयकॉट गैंग अब इस वजह की तलाश कर रही होगी की अब कौन सा मुद्दा उठाया जाए, दोबारा शाहरुख के खिलाफ ट्रेंड चलाने के लिए।’
Ending the trailer with JAIHIND !
The Angle 👌 makes it more thumping #PathaanTrailer pic.twitter.com/yvMFI5NYdb— Revanth (@revanthbandari) January 10, 2023 “>http://