रायपुरः राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आज से, 11 बजे होगा शुभारंभ

रायपुर। राजधानी में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आठ जनवरी से शुरू हो रहा है। इसका शुभारंभ रविवार सुबह 11 बजे बलवीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में होगा। वहीं, 10 जनवरी शाम पांच बजे इसका समापन किया जाएगा। इसके लिए तीन जगहों पर आयोजन किए जाएंगे, जिसमें बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम, सप्रे शाला मैदान और आउटडोर स्टेडियम शामिल है। जिसमें लगभग दो हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। साथ ही अधिकारी-कर्मचारी भी इस आयोजन में शामिल होंगे। इसे लेकर कलेक्टर डा सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इसकी तैयारियां पूरी करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।

इस आयोजन में नगर निगम, सीएसआईडीसी, खेल विभाग, एवं जिला प्रशासन के कई विभाग शामिल हैं। कलेक्टर ने खिलाड़ियों की सुरक्षा, भोजन व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों-अधिकारियों, व्यवस्थापकों-निर्णायकों की जानकारी लेकर सभी व्यवस्था समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों से आयोजन स्थल पर स्टेज, पोस्टर, बैनर, झंडा, माइक, साउंड एवं लाइट, जनरेटर, आयोजन स्थल के पूर्ण साफ सफाई एवं खेलों के लिए चूना मार्किंग, चलित एवं अस्थायी शौचालय, पेयजल टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक चिकित्सा, डाक्टर एवं चिकित्सकीय स्टाफ, दवाएं, एम्बुलेंस, प्रतिभागियों के लिए ओआरएस घोल की व्यवस्था तथा आयोजन स्थल पर अग्निशमन वाहन तैनाती के भी निर्देश दिए।