कोरबाः पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय की जयंती पर कल सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन, डॉ.पाठक होंगे मुख्य अतिथि

कोरबा। तुलसी साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ इकाई बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध पुराविद एवं साहित्यकार, साहित्य वाचस्पति पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय की जयंती के अवसर पर सम्मान एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन डॉ.विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग के मुख्य आतिथ्य डॉ.राघवेन्द्र कुमार दुबे की अध्यक्षता एवं डॉ. ए के यदु के विशिष्ट आतिथ्य में दिनांक 4 जनवरी 2023 को 11 बजे से चार बजे तक सर्वमंगला देवी मंदिर कोरबा में किया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ कवि, कथाकार श्री राजेन्द्र कुमार पाण्डेय का सम्मान किया जाएगा एवं काव्य गोष्ठी आयोजित की जायेगी। तुलसी साहित्य अकादमी के सचिव डॉ बजरंगबली शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में बिलासपुर एवं कोरबा के साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।