Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं। इंटरनेट पर आपने स्टंट वीडियो से लेकर बाइक रेस कर रहे लोगों के कई वीडियो देखे होंगे। इन वीडियो को देखने के बाद कई युवा ऐसा करने की कोशिश कर रहते हैं, लेकिन यह बहुत खतरनाक होता है। इस तरह के स्टंट से कभी-कभी जान भी चली जाती है। इसलिए किसी को भी सड़क पर बाइक रेस और स्टंट करने से बचना चाहिए।
अब एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दादी-पोते के इस वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा अपनी दादी को बाइक पर पीछे बैठाकर तुफानी अंदाज में चला रहा है।
दादी को बाइक पर बैठाकर बच्चे का उसे तुफानी अंदाज में चलाने के वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशू काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है, यूंहीं नहीं जाती सड़क हादसों में मासूम जान, परवरिश में बड़ी गलतियां, बड़ों” ने की हैं, सड़क सुरक्षा में लापरवाही, आदतन सिखाई, जहां रोकना-टोकना था, वहीं ढिलाई की है।
इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा सड़क पर हाई स्पीड में बाइक दौड़ाते दिख रहा है। बाइक की बैक सीट पर उसकी दादी बैठे दिख रही हैं। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, इनके मां बाप को पकड़ कर उचित दंड देना अनिवार्य है। ये दूसरों के लिए भी खतरनाक हो सकता है। यूजर ने कहा कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द होना चाहिए।
वीडियो में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चे की उम्र सिर्फ 10 से 12 साल होगी। इतनी कम उम्र में बच्चा अपनी दादी को बाइक पर पीछे बैठाकर उसे तुफानी रफ्तार में चला रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है, मानों मौत से रेस लगा रहा हो। कभी भी सड़क पर बाइक स्टंट नहीं करना चाहिए और न ही बाइक की रेस लगानी चाहिए। इससे जिंदगी खतरे में पड़ सकती है।