भारत बनाम बांग्लादेश – फोटो : सोशल मीडिया
ढाका। मीरपुर में भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन आखिरी सेशन का खेल चल रहा है। भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 246 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर नाबाद हैं। अय्यर ने 5वां अर्धशतक जमाया है। जबकि पंत शतक के करीब हैं। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है।
विराट कोहली (24 रन) तस्कीन अहमद की बॉल पर विकेट के पीछे नुरुल हसन के हाथों कैच हुए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन के अलावा ताइजुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए हैं।
पहले दिन बांग्लादेशी टीम की पहली पारी 227 रन पर समाप्त हुई थी। इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है।
पंत ने 11वां अर्धशतक जमाया, अय्यर की 5वीं फिफ्टी
ऋषभ पंत ने अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक जमाया है। उनका पिछला टेस्ट अर्धशतक एक जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ आया था। तब पंत (146 रन) ने अपना 5वां शतक जड़ा था। (111) रन बनाए थे। इस साल वे 7 टेस्ट मैचों में 628+ रन बना चुके हैं। इनमें 2 शतक और 4 फिफ्टी आईं। इस साल की पारियां 50*(पारी जारी है ), 46, 146, 57, 39, 50, 96, 27, 100*, 17, 0 रहीं। पंत के अलावा अय्यर ने अर्धशतक पूरा कर लिया है।
दूसरा सेशन : 140 रन बने, एक विकेट गिरा
दूसरा सेशन पूरी तरह बल्लेबाजों के नाम रहा। इसमें भारतीय बल्लेबाजों ने 140 रन बनाए। जबकि पहले सेशन में तीन विकेट चटकाने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए। सिर्फ एक सफलता तस्कीन अहमद को मिली।
पहला सेशन : ताइजुल इस्लाम के नाम रहा
दिन का पहला सेशन मेजबान टीम के गेंदबाज तैजुल इस्लाम के नाम रहा। ताइजुल ने भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों को चलता कर दिया। उन्होंने कप्तान केएल राहुल (10), शुभमन गिल (20) और चेतेश्वर पुजारा (24) के विकेट लिए। लंच पर टीम इंडिया का स्कोर 86/3 रहा।
पुजारा के 7 हजार टेस्ट रन पूरे
पहले सेशन में अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (24) ने टेस्ट में 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उनके 7,008 रन हो गए हैं। पुजारा ने 167 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। पुजारा ने अपना नाम सचिन तेंदुलकर, राहुल द्राविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों के साथ जोड़ लिया है।
ऐसे गिरे भारत के विकेट
- पहला: इस्लाम की बॉल केएल राहुल के पैड पर लगी। पहले तो अंपायर ने नॉटआउट दिया। ऐसे में बांग्लादेशी टीम ने रिव्यू लिया।
- दूसरा : गिल तैजुल की सीधी बॉल पर स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मिस कर गए और पैड पर लगी।
- तीसरा : पुजारा सीधी बॉल को डिफेंस करना चाह रहे थे, लेकिन शॉर्ट लेग में मोमिनुल हक ने शानदार कैच लिया।
- चौथा : लेंथ बॉल कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।