भारत बनाम बांग्लादेश – फोटो : सोशल
चटगांव। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का पहला दिन है। वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी भारत के लिए यह सीरीज बेहद अहम है और टीम इंडिया दोनों मैच जीतकर अपने फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखना चाहेगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारत की अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत टीम ने अच्छी शुरुआत की है। चटग्राम की पिच से तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है और गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही है। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज इसका फायदा उठाकर आसानी से रन बना रहे हैं। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन हो चुका है। टीम इंडिया पहली पारी में ही बड़ा स्कोर कर बांग्लादेश को दबाव में लाना चाहेगी। मैच के तीसरे और चौथे दिन स्पिन गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद मिल सकती है। इसी दिन भारत बांग्लादेश को बल्लेबाजी कराना चाहेगा। फिलहाल भारत की कोशिश शुरुआती दो दिन खेलकर विशाल स्कोर बनाने की होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत हुसैन।
भारत: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।