बिलासपुर। बिलासपुर जोन के दाघोरा स्टेशन में 11 और 12 दिसंबर को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इसके चलते 11 व 12 दिसंबर को छह ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही मुंबई-हावड़ा रूट की कई गाड़ियों को झारसुगड़ा और रायगढ़ सेक्शन में घंटों नियंत्रित किया जाएगा। रेलवे का दावा है कि इस कार्य के पूरा होने से यात्री सुविधाओं में और वृद्धि होगी।
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 12 दिसंबर को बिलासपुर एवं टिटलागढ़ से चलने वाली 02864/08263 बिलासपुर- टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 12 दिसंबर को टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली 18109 / 18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 12 दिसंबर को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया–झारसुगुडा मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 13 दिसंबर को झारसुगुडा से चलने वाली 08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां
- 11 दिसंबर को राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को 03 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी।
- 11 दिसंबर को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग- राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को 04 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
- 11 दिसंबर को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को 05 घंटे देरी रवाना की जाएगी।
रायगढ़ –झारसुगुड़ा सेक्शन में नियंत्रित होने वाली गाड़ियां
- 11 दिसंबर को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को भुसावल –जामगा सेक्शन में 06 घंटे 30 मिनिट नियत्रित किया जाएगा।
- 12 दिसंबर को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस को सम्बलपुर –हिमगीर सेक्शन में 02 घंटे 30 मिनिट नियत्रित किया जाएगा।
- 12 दिसंबर को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा- मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस को टाटानगर-हिमगिरि सेक्शन में 04 घंटे 30 मिनिट नियत्रित किया जाएगा।
- 11 दिसंबर को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस को भुसावल –जामगा सेक्शन में 05 घंटे 15 मिनिट नियत्रित किया जाएगा।
- 11 दिसंबर को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को पूरी – झारसुगुडा सेक्शन में 05 घंटे 30 मिनिट नियत्रित किया जाएगा।