नईदिल्ली I कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया था. वहीं अब उनके बयान पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण कहना घोर अपमान है. इससे पहले भी कांग्रेस नेता पीएम मोदी का अपमान कर चुके हैं. सबसे पहले कांग्रेस की चीफ रह चुकीं सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर कह कर संबोधित किया था. आखिर इन लोगों को पीएम मोदी को अपमानित करके क्या मिलता है.
संबित पात्रा ने कहा कि सुबोध कांत सहाय ने मोदी को हिटलर की मौत मरने की बात कही. मोदी को कॉकरोच, यमराज, बंदर जैसे उपनाम कांग्रेस के नेताओं ने दिए. टुकड़े-टुकड़े गैंग, देश को खंडित करने वाले लोग पीएम मोदी को गाली देते हैं. सभी गुजरातियों से अपील है कि जिस पार्टी के अध्यक्ष ने मोदी का अपमान किया है, वो सब इस पार्टी को सबक सिखाएं और शत प्रतिशत गुजराती घर से बाहर निकलें, लोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस के खिलाफ वोट देकर बदला लें.
ये सिर्फ मोदी जी का नहीं, बल्कि पूरे देश और गुजरात का अपमान है- BJP
संबित पात्रा ने कहा कि आज पूरा देश और गुजरात क्षुब्ध है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम को रावण कहा है. इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. जो नेता आज ग्लोबल नेता बन गए हैं, ये सिर्फ मोदी जी का अपमान नहीं, बल्कि पूरे देश और गुजरात का अपमान है. गुजरात की जनता कांग्रेस को आईना दिखाएगी. ये सिर्फ खरगे का बयान नहीं है, बल्कि सोनिया और राहुल का बयान है.
मधुसूदन मिस्त्री ने कही थी औकात दिखाने की बात
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व चीफ सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा था. एक सप्ताह पहले मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम मोदी को औकात दिखाने की बात कही थी. केवल रावण नहीं गया, बार बार औकात दिखाने की बात कही जाती है. पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को औकात दिखाई. क्या ये बात कांग्रेस वाले नहीं जानते हैं.