कोरबा 16 नवम्बर। जगदलपुर की साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था “सूत्र” द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित “ठाकुर पूरन सिंह स्मृति सूत्र सम्मान” कार्यक्रम 20 नवम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ नगर में आयोजित किया जा रहा है।
सूत्र जगदलपुर एवं संबोधन साहित्य कला विकास संस्थान मनेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले सूत्र सम्मान कार्यक्रम में जोधपुर के युवा कवि सूर्य प्रकाश जीनगर को वर्ष 2020 का एवं आरा बिहार के युवा कवि ओम प्रकाश मिश्र को वर्ष 2021 का ठा. पूरन सिंह स्मृति सूत्र सम्मान प्रदान किया जायेगा।
मनेंद्रगढ़ नगर के राजस्थान भवन धर्मशाला में आयोजित होने वाले इस साहित्यिक आयोजन के स्थानीय संयोजक संबोधन मनेंद्रगढ़ के वरिष्ठ रचनाकार बीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव हैं। सूत्र सम्मान के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजय अलंग, कवि एवं संभागायुक्त बिलासपुर, सरगुजा संभाग होंगे तो कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज, रायपुर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राम किंकर पाण्डेय, प्राचार्य चिरमिरी, श्री नासिर अहमद सिकंदर भिलाई वरिष्ठ कवि होगे।
पहले सत्र में सम्मान प्राप्त करने वाले कवि सूर्य प्रकाश जीनगर एवं ओम प्रकाश मिश्र की कविताओं पर रजत कृष्ण, भास्कर चौधुरी, अजय चंद्रवंशी और लक्ष्मीकांत मुकुल अपना परचा पढ़ेंगे। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में साहित्यकार सम्मान, कविता संगोष्ठी, कविता पाठ के साथ पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री गुलाब कमरी, राज्यमंत्री विधायक, भरतपुर उपस्थित रहेंगे, तो कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विनय जायसवाल, संसदीय सचिव, विधायक मनेंद्रगढ़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्रभा पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़, श्री व्यंकटेश सिंह, निदेशक दिल्ली पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ की उपस्थिति महत्वपूर्ण होगी।
20 नवम्बर 2022 को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होने वाले सूत्र सम्मान में छत्तीसगढ़ सहित देश भर के रचनाकारों ने अपनी उपस्थिति के लिए स्वीकृति दी है जिनमें लक्ष्मीकांत मुकुल, बक्सर (बिहार), नासिर अहमद सिकंदर, भिलाई. घनश्याम त्रिपाठी दुर्ग, माझी अनंत, नंदन, धमतरी, भास्कर चौधुरी, कामेश्वर पाण्डेय, सूरज प्रकाश राठौर कोरबा, अजय चंद्रवंशी, समयलाल विवेक, नरेन्द्र कुमार कुलमित्र भगवत साहू, अश्वनी कोसरे, महेश आमदेव, श्रीमती सरिता सिंह, जगदलपुर, छगनलाल सोनी, रजनीश उमरे दुर्ग, कपूर वासनिक, श्रीमती किरण गहरवार, बिलासपुर सहित अंचल के अन्य रचनाकार कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
विदित हो कि सूत्र सम्मान का यह पच्चीसवां वर्ष है। सूत्र जगदलपुर ने सन 1997 में ठा. पूरन सिंह की स्मृति में युवा कविता के लिये “सूत्र सम्मान” आरंभ किया था। यह सम्मान प्रत्येक वर्ष देश के किसी ऐसे एक युवा कवि को प्रदान किया जाता है जो अपने जनपद से उठकर युवा कविता को समृद्ध करता है।