कोरबाः कोयला खदान में ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत, बंकर से गिरा मजदूर, उपचार के दौरान अस्पताल में गई जान

कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा कोयला खदान में मंगलवार की शाम फिर एक हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की जान चली गई। खदान में नियोजित सामनता कंपनी के बनाए बंकर पर मंगलवार की दोपहर मजदूर कार्य करने के लिए चढ़ा था। ऊंचाई पर कार्य करते समय वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।मृतक मजदूर कुसमुंडा के ही चुनचुनी बस्ती का रहने वाला 33 वर्षीय नेम सिंह कंवर था।


कुसमुंडा खदान में लगातार इस तरह के हादसे हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो प्रबंधन व ठेका कंपनियों द्वारा सुरक्षा के प्रति बढ़ती जा रही लापरवाही इसकी मुख्य वजह है। 4 माह पहले मानिकपुर खदान में हुए हादसे में कर्मचारी की मौत के मामले में मंगलवार को एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का एफआईआर दर्ज हुआ है। निश्चित ही कुसमुंडा में हुए हादसे के बाद वहां भी लापरवाही के लिए जिम्मेदार होने पर अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है।