दुर्ग। भिलाई के दक्षिण गंगोत्री की एक मंजिला दुकान की छत से गिरकर एक श्रमिक की मौत हो गई. भिलाई में आज हुए एक दर्दनाक हादसे में श्रमिक की मौत से परिवार में मातम पसर गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना भिलाई के दक्षिण गंगोत्री सुपेला स्थिति एक मोबाइल दुकान की है. जब श्रमिक दुकान की छत पर चढ़कर खराब हुए साइन बोर्ड को उतारने का प्रयास कर रखा था.
बताया जा रहा है कि इसी बीच वह अपना संतुलन खो बैठा और सिर के बल छत से सीधा नीचे आ गिरा. इस घटना में श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सुपेला पुलिस के अनुसार मृतक अनुज जुनवानी क्षेत्र का रहने वाला था, जो सुपेला दक्षिण गंगोत्री की दुकान में आकर आज काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में मर्ग कायम कर अपनी जांच कर रही है.