टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले वर्ल्ड के पहले बैट्समैन बने किंग कोहली

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वो 4000 रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले बैट्समैन बन गए। अपनी इस पारी में 42 रन बनाते ही कोहली ने इस आंकड़े को छू लिया। किंग कोहली इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर मौजूद हैं।

कोहली ने रचा इतिहास, पूरे किए 4000 रन

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को चौका लगाते हुए टी20 वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में अपने 4000 रन पूरे किए और ऐसा करके इतिहास रच दिया। इसके अलावा विराट कोहली एडिलेड में बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। विराट कोहली ने इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और ये उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 37वां अर्धशतक रहा। वहीं उन्होंने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए और ये उनका टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चौथा अर्धशतक रहा।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने अब तक खेले 115 मैचों की 107 पारियों में 52.73 की औसत से 4008 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल है। कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 50 रन की पारी खेलते हुए उन्होंने अपना 37वां अर्धशतक लगाया। वहीं इस प्रारूप में वो अब तक 356 चौके व 117 छक्के लगा चुके हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 148 मैचों में 3853 रन बनाए हैं।