दुर्ग। जिले के रुदा गांव में मासूम समीर के हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पड़ोस के नाबालिग दोस्तों ने ही समीर की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक समीर के दोस्त उससे चिढ़ते थे,और आए दिन उनका समीर से झगड़ा होता था। फिलहाल दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले पुलिस ने तंत्र-मंत्र के लिए हत्या किए जाने का संदेह जाहिर करते हुए पड़ोसियों से पूछताछ की थी।
दुर्ग एसपी अभिषेक के मुताबिक ग्राम रुदा निवासी समीर साहू पिता खिलेश्वर साहू (12) 23 अक्टूबर की शाम से खेलने के बाद वापस घर नहीं पहुंचा था। देर शाम तक घर वालों ने उसकी खोज की,लेकिन जब वह कहीं नहीं मिला तब थाने में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी । 24 अक्टूबर की सुबह नदी के किनारे खेत के मेड़ के पास प्लास्टिक की एक बोरी में समीर का शव मिला था। जिस पर पुलिस ने परिजनों को बुलाकर समीर साहू की पहचान कराई गई थी।
बोरी में मिली थी समीर की लाश।
गृह मंत्री ने खुद लिया था मामले में संज्ञान
परिजनों की शिकायत के बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि, आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें, नहीं तो वो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। इसके बाद क्राइम ब्रांच अंडा थाने में ही जुटी थी। जहां पुलिस ने एक अस्थाई पुलिस का बेस कैंप बना लिया था। पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर जांच की, लेकिन कुछ ठोस पता नहीं चल सका था।
मंगलवार को किया गया था अंतिम संस्कार
समीर साहू के शव को पीएम के बाद घर लाया गया। इसके बाद विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू वहां पहुंचकर परिजनों से कहा था कि उन्होंने पुलिस को इस मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं।