कोरबा। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दादरखुर्द कोरबा में कार्तिक शुक्ल नवमी को हिंदू समाज के द्वारा आंवला नवमी पर्व मनाया गया। यहां पर विधि विधान से आंवला पेड़ की पूजा अर्चना की गई। पूजन के साथ समाज के लोगों ने यहां व्रत से जुड़ी पौराणिक कथा का श्रवण किया।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विभिन्न अवसरों पर धार्मिक आयोजन करने की परंपरा काफी समय से रही है । इसी श्रृंखला में आंवला नवमी का अनुष्ठान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम धर्म, संस्कृति , पर्यावरण संरक्षण और आरोग्य के प्रति जागरूकता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। ओमकारेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित यह अनुष्ठान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के संरक्षक संजय शुक्ला और व्यवस्थापक पीएन सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। मातृशक्ति और कॉलोनी वासियों ने पूरे मन, वचन और कर्म से इस अनुष्ठान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। यहां पर पुरोहित के द्वारा अतीत में हुए घटनाक्रम और संबंधित मान्यताओं के बारे में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के समापन से पहले सभी लोगों ने आंवला वृक्ष की छांव में सहभोज किया। इस अवसर पर परस्पर सामंजस्य, समन्वय और प्राणी मात्र के प्रति सद्भावना जताने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई गई।