न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, दो नए चेहरों को मिला मौका

भारतीय टीम

मुंबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। भारत टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया दिसंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। वहां टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इन दोनों दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने सोमवार को भारतीय टीम का एलान किया। 

टीम में तेज गेंदबाज यश दयाल और कुलदीप सेन दो नए चेहरे होंगे। यश को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज और कुलदीप को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों के अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है जो पहले तो भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका नहीं मिला है। इनमें रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी शामिल हैं।  

आईपीएल 2022 में यश दयाल गुजरात टाइटंस और कुलदीप सेन राजस्थान रॉयल्स से खेले थे

आईपीएल 2022 में यश दयाल गुजरात टाइटंस और कुलदीप सेन राजस्थान रॉयल्स से खेले थे – फोटो : सोशल मीडिया

भारत का न्यूजीलैंड दौरा 
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या कप्तान बनाए गए हैं। वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल भी हो गए थे।

संजू सैमसन

संजू सैमसन – फोटो : सोशल मीडिया

वहीं, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक की टी20 टीम में वापसी हुई है। वहीं, दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव भी खेलते दिखेंगे। इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है। वहीं, मोहम्मद शमी को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। उमरान मलिक ने भी टी20 टीम में वापसी की है। वह पिछली बार आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे। उनकी गति न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। उमरान लगातार 150+ की स्पीड से गेंद फेंकने में सक्षम हैं।

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या – फोटो : सोशल मीडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक। 

शुभमन गिल और कप्तान शिखर धवन

शुभमन गिल और कप्तान शिखर धवन – फोटो : सोशल मीडिया

वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें भी रोहित, राहुल, कोहली खेलते हुए नहीं दिखेंगे। ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए भी उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के बाद आराम दिया गया है। वनडे टीम में तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक और मध्यप्रदेश के रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन नया चेहरा होंगे। कुलदीप ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए खूब धमाल मचाया था। भुवनेश्वर कुमार को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोटिल हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर भी टीम में वापसी कर रहे हैं। 

उमरान मलिक और कोच राहुल द्रविड़

उमरान मलिक और कोच राहुल द्रविड़ – फोटो : सोशल मीडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक। 

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचजगह
18 नवंबरपहला टी20वेलिंग्टन
20 नवंबरदूसरा टी20माउंट माउंगानूई
22 नवंबरतीसरा टी20नेपियर
25 नवंबरपहला वनडेऑकलैंड
27 नवंबरदूसरा वनडेहैमिल्टन
30 नवंबरतीसरा वनडेक्राइस्टचर्च
कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़

कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ – फोटो : सोशल मीडिया

भारत का बांग्लादेश दौरा 
न्यूजीलैंड के दौरे के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। पहले टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली टीम में वापसी करेंगे। वहीं, हार्दिक को इस सीरीज में भी आराम दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे। वहीं, केएल राहुल उपकप्तान होंगे।

रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी

रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी – फोटो : सोशल मीडिया

वनडे टीम में रजत पाटीदार को भी मौका दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रजत को नहीं शामिल किया गया। रजत को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन वह डेब्यू नहीं कर पाए थे।

रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव

रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव – फोटो : सोशल मीडिया

वहीं, राहुल त्रिपाठी को भी मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज यश दयाल टीम में नया चेहरा होंगे। यश आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस टीम से खेले थे। वहीं, बांग्लादेश दौरे से रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी होगी। जडेजा सितंबर में हुए एशिया कप के बाद से चोट की वजह से टीम से बाहर हैं। शमी भी इस सीरीज से टीम में वापसी करेंगे।

वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद

वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद – फोटो : सोशल मीडिया

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल। 

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव – फोटो : सोशल मीडिया

वहीं, टेस्ट सीरीज के लिए केएस भरत और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। भरत रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर होंगे। पंत को चोट लगने या नहीं खेलने पर उन्हें मौका मिल सकता है। चाइनामैन गेंदबाज काफी समय बाद टेस्ट में वापसी करेंगे। कुलदीप ने पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

अश्विन, जडेजा और अक्षर

अश्विन, जडेजा और अक्षर – फोटो : सोशल मीडिया

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव। 

भारतीय टेस्ट टीम

भारतीय टेस्ट टीम – फोटो : सोशल मीडिया

भारत के बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचजगह
4 दिसंबरपहला वनडेढाका
7 दिसंबरदूसरा वनडेढाका
10 दिसंबरतीसरा वनडेढाका
14-18 दिसंबरपहला टेस्टचटगांव
22-26 दिसंबरदूसरा टेस्टढाका