कोरबा। जलाराम सेवा समिति द्वारा 31 अक्टूबर को संत श्री जलाराम बापा की 223वीं जयंती जलाराम मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाई जाएगी।
समिति के सचिव किशोर भाई पटेल ने बताया कि 31 अक्टूबर को सुबह 9 बजे जलाराम मंदिर में जलाराम बापा का अभिषेक पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे जलाराम बापा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा छगन भाई पटेल के टीपी नगर स्थित निवास स्थान से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए जलाराम मंदिर पहुंचेगी। जहां समिति की वार्षिक सभा होगी। शाम 6.30 बजे पूजा, महाआरती के उपरांत महाप्रसाद का आयोजन होगा जिसके दाता रतन बेन पटेल है। सचिव किशोर भाई पटेल ने प्रत्येक घर से प्रसाद के रूप में बाजरे का रोटला लाने का निवेदन किया है।