ब्रिस्बेन। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच रविवार को हुए मैच में एकदम भारत-पाकिस्तान जैसा रोमांच दिखा। जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। 11 बना भी लिए, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट गिरे और जिम्बाब्वे हार गई।
दोनों टीमें डगआउट में चली गईं, लेकिन रोमांच यहीं खत्म नहीं हुआ था। थर्ड अंपायर ने आखिरी गेंद को नो बॉल करार दिया, क्योंकि बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरुल हसन ने विकेट के आगे से गेंद पकड़ी और जिम्बाब्वे के बैट्समैन को स्टंप किया। इसके चलते जो, बल्लेबाज आउट करार दिए गए थे, वे वापस आ गए।
लेकिन, किस्मत का इतना साथ मिलने के बावजूद जिम्बाब्वे हार गई। मोसदैक ने आखिरी गेंद भी खाली करा दी और कोई रन नहीं दिया। जिम्बाब्वे 3 रन से हारी।
…और किस्मत का साथ
आखिरी बॉल पर 5 रन चाहिए थे। नूरुल ने मुजरबानी को स्टंपिंग कर लिया। बांग्लादेश जश्न मनाती हुई डगआउट लौट गई। लेकिन…ये क्या मैच थर्ड अंपायर ने नो बॉल दे दी। जिम्बाब्वे को एक मौका और फ्री हिट का एक तोहफा मिला। पर वे फायदा नहीं उठा सका।
गेंम चेंजर मोमेंट
19वें ओवर की चौथी गेंद पर जमे हुए बल्लेबाज सीन विलियम्स सिंगल लेने के चक्कर में रन आउट हुए। वे 64 रन बना चुके थे। तब टीम को जीत के लिए 8 बॉल में 19 रनों की जरूरत थी।
अब देखिए, ब्रीफ स्कोर…
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शान्तो (71) ने अर्धशतक जमाया। जबकि अफीफ हुसैन ने 29, शाकिब अल हसन ने 23 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मुजरबानी और नागरवा को 2-2 विकेट मिले। विलियम्स-सिकंदर को एक-एक विकेट मिले।
जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने 71 रनों की पारी खेली। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। तस्कीन अहमद को तीसरा विकेट मिला। मुस्तैक और मुश्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए हैं।
अब देखिए, कैसे लड़खड़ाई जिम्बाब्वे की पारी
- मधेवेरे 4 रन बनाकर आउट हुए…पहले ओवर की तीसरी बॉल एज लेती हुई नुरुल के दस्तानों में पहुंच गई। तस्कीन को पहला विकेट मिला।
- तस्कीन ने अपने अगले ही ओवर में कप्तान क्रेग एर्विन (8) को विकेट के पीछे नुरुल के हाथ कैच कराया।
- 6वें ओवर में मुश्ताफिजुर ने शुम्बा (8) को शाकिब के हाथ कैच कराया।
- इसी ओवर की 5वीं बॉल में मुश्ताफिजुर ने सिकंदर रजा (0) को चलता कर दिया। सिकंदर पुल करना चाहते थे। लेकिन स्क्वैयर लेग में अफीफ के हाथ पकड़े गए।
- तस्कीन की गेंद रेजिस चकाबवा (15) के बल्ले का एज लेकर नुरुल के पास चली गई
देखिए प्लेइंग XI
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान।
जिम्बाब्वे: वेस्ली मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुम्बा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), रियान बर्ल, ब्राड इवेंस, तेंदईं चटारा, रिचर्ड नागरवा और ब्लेसिंग मुजरबानी।